शिवराज के मंत्री का अजीबो-गरीब ज्ञान, फसलों में खोज ली कोरोना बीमारी, कांग्रेस बोली-मिले अवॉर्ड
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh737558

शिवराज के मंत्री का अजीबो-गरीब ज्ञान, फसलों में खोज ली कोरोना बीमारी, कांग्रेस बोली-मिले अवॉर्ड

तुलसीराम सिलावट ने जब यह बयान दिया तो मंच पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी बैठे हुए थे. मंच से मंत्री सिलावट ने कहा कि सोयाबीन की फसलों को कोरोना वायरस लग गया है जिससे फसलें बर्बाद हो गईं हैं.

शिवराज के मंत्री का अजीबो-गरीब ज्ञान, फसलों में खोज ली कोरोना बीमारी, कांग्रेस बोली-मिले अवॉर्ड

इंदौर: अपने अजीबो-गरीब बयानों से चर्चा में बने रहने वाले तुलसी सिलावट ने इंदौर में फिर एक बार बेतुका बयान दे दिया. शिवराज सरकार में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने फसलों के खराब होने का जिम्मेदार कोरोना वायरस को बता दिया. मंत्री के इस बयान पर कांग्रेस ने चुटकी ले ली. कांग्रेस ने कहा कि मंत्री को उनके इस ज्ञान के लिए उन्हें अवॉर्ड मिलना चाहिए. 

दरअसल, तुलसीराम सिलावट ने जब यह बयान दिया तो मंच पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी बैठे हुए थे. मंच से मंत्री सिलावट ने कहा कि सोयाबीन की फसलों को कोरोना वायरस लग गया है जिससे फसलें बर्बाद हो गईं हैं. हालांकि उन्होंने फिर दोहराया कि लगता है कोरोना वायरस से फसल बर्बाद हो गई हैं. इसका सरकार मुआवजा देगी. मंत्री ने दो दिन पहले ही खराब फसलों का जायजा लिया था. उस दौरान अधिकारियों ने बताया था कि सोयाबीन की फसल पीले मोजेक रोग के कारण खराब हुई है. 
हालांकि मंत्री तुलसी सिलावट फ्लो में ऐसा बोल गए थे, जिसे बाद में उन्होंने सुधार लिया. मंत्री तुलसी सिलावट ने यह बयान शुक्रवार को दिया है.

मंत्री के ज्ञान पर कांग्रेस ने ली चुटकी
हालांकि मंत्री के इस बयान ने कांग्रेस को उन पर हमला करने का मौका दे दिया. कांग्रेस ने मांग कि मंत्री के इस ज्ञान पर उन्हें अवॉर्ड मिलना चाहिए. कांग्रेस प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने चुटकी लेते हुए कहा कि मंत्री के बयान के बाद अब तो विश्व स्वास्थ्य संगठन को रिसर्च करना चाहिए कि ये वायरस फसलों में भी पाया जाता है. जबकि डब्ल्यूएचओ कह चुका है कि कोरोना का वायरस सिर्फ लोगों को नुकसान पहुंचाता है. 

फ्लो में बोल गए होंगे मंत्री
वहीं मंत्री सिलावट के बयान पर बचाव में बीजेपी भी उतर आई. सांवेर से पूर्व विधायक और वर्तमान में बीजेपी के जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर ने कहा कि मंत्री जी फ्लो में ये बात बोल गए. कांग्रेस को उपचुनाव में कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है. इसलिए वो उल्टे सीधे मुद्दे उठा रही है.

MP LIVE TV

Trending news