घटना ओरछा थाना क्षेत्र के घटवाहा गांव की है.हीरालाल कुशवाहा, पंकज रैकवार और संजय रैकवार को झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां पहुंचने से पहले ही तीनों ने दम तोड़ दिया.मौके पर पहुंची पुलिस कार्यवाही जुट गई.
Trending Photos
निवाड़ी: मध्य प्रदेश में एक ही दिन में दो बड़े हादसे हो गए. सीधी में हुई बस दुर्घटना के साथ ही निवाड़ी में भी मिट्टी की खदान धंसने से तीन लोगों की मौत हो गई. मिट्टी खोदते समय ये हादसा हुआ. जिसमें तीन लोग खदान में फंस गए. बड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया.
घटना ओरछा थाना क्षेत्र के घटवाहा गांव की है.हीरालाल कुशवाहा, पंकज रैकवार और संजय रैकवार को झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां पहुंचने से पहले ही तीनों ने दम तोड़ दिया.मौके पर पहुंची पुलिस कार्यवाही जुट गई.
ये भी पढ़ें-Sidhi Bus Accident: जाम से बचने बस ड्राइवर ने लिया शॉर्ट कट, दर्दनाक हादसे में गई 43 की जान
इन तीन लोगों की मौत पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए दुख जताया है. कमलनाथ ने लिखा-पता नहीं कब इन रेत माफ़ियाओ पर अंकुश लगेगा , प्रदेश के कई हिस्सों में चल रही अवैध रेत खदानो पर अंकुश लगेगा ,कब तक ये यूँ ही निर्दोषो की जान लेते रहेंगे ?
प्रदेश के निवाड़ी ज़िले के घटवाहा गाँव में एक रेत खदान के धसने से तीन लोगों की दुखद मौत की दुःखद जानकारी सामने आयी है।
पता नहीं कब इन रेत माफ़ियाओ पर अंकुश लगेगा , प्रदेश के कई हिस्सों में चल रही अवैध रेत खदानो पर अंकुश लगेगा ,कब तक ये यूँ ही निर्दोषो की जान लेते रहेंगे ?
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 16, 2021
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के सीधी में भी बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां बस ड्राइवर की गलती ने 43 लोगों की जान ले ली. पुलिस की मानें तो ड्राइवर ने नियमित रूट पर लगने वाले जाम से बचने के लिए शॉर्ट कट रास्ता चुना था, जो नहर के किनारे से होकर गुजरता है. यह रास्ता काफी संकरा और जोखिम भरा है, फिर भी ड्राइवर ने यात्रियों की जान से खिलवाड़ करते हुए बस को इसी रूट से ले जाने की ठानी. नतीजा यह हुआ कि बस का नियंत्रण बिगड़ा और वह बाणसागर नहर में जा गिरी.
ये भी पढ़ें-Sidhi Bus Accident: मुख्यमंत्री शिवराज ने रद्द किए सभी कार्यक्रम, 1.10 लाख को मिलना था घर
बस में करीब 55 यात्री सवार थे, कई घंटों तक चले रेस्क्यू कार्य के बाद 43 लोगों के शव बाहर निकाले जा चुके है. 7 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि दो-दिन यात्री लापता बताए जा रहे हैं.
Watch LIVE TV-