यूजीसी की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि अधिकतर अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है. जिसके लिए उन्होंने यूजीसी से आखिरी तारीख बढ़ाने के लिए अनुरोध किया था.
Trending Photos
नई दिल्ली. UGC NET 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट 2021 एग्जाम के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है. अब इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 9 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन का पूरा स्टेप्स दिया गया है.
यूजीसी की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि अधिकतर अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है. जिसके लिए उन्होंने यूजीसी से आखिरी तारीख बढ़ाने के लिए अनुरोध किया था. जिसकी वजह से आवेदन की आखिरी बढ़ाने का फैसला लिया गया है. इसलिए जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर दें. क्योंकि विभाग की तरफ से अब रजिस्ट्रेशन की तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी.
नोटिस पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-
यहां देखें रिवाइज्ड शेड्यूल
1- ऑनलाइन आवेदन 2 फरवरी से भरे जा रहे हैं.
2- आवेदन की अब आखिरी तारीख 9 मार्च 2021 है.
3- अभ्यर्थी फीस 10 मार्च तक भर सकेंगे.
4- फॉर्म में करेक्शन विंडो 12 मार्च से खुलेगी.
ऐसे करें अप्लाई
1- सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
3- अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
4- फॉर्म की फीस भरें और सबमिट करें.
5- फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
WATCH LIVE TV-