MP: केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत बोले- कांग्रेस की स्थापना अंग्रेजों ने की थी, अंत भी उन्हीं के वंशज करेंगे
Advertisement

MP: केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत बोले- कांग्रेस की स्थापना अंग्रेजों ने की थी, अंत भी उन्हीं के वंशज करेंगे

केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आयोजित एक संगोष्ठी में बोलते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर ​हमला बोला.

बीजेपी नेता थावर चंद गहलोत की फाइल फोटो.

मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित करने पहुंचे केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. केंद्रीय मंत्री इस दौरान यहां तक कह गए कि कांग्रेस की स्थापना एक अंग्रेज ने की थी और लोग कहते हैं की समाप्ति भी अंग्रेजी वंश के लोग ही करेंगे.

थावरचंद गहलोत ने कहा कि सोनिया गांधी भी वहीं से आई हैं. इस दौरान केंद्रीय मंत्री यह भी कह गए कि लोग पूछते हैं, जब इनके लिए अलग राष्ट्र बना दिया गया था तो मुसलमानों को यहां क्यों रखा? सबको वहीं भेजना था. थावरचंद गहलोत ने कहा, 'लोग पूछते हैं हिन्दुओं और सिखों को यहां क्यों नहीं बुलाया? तब जो होना था हो गया लेकिन इसी प्रकार का वातावरण बना रहा तो वैसी ही परिस्थिति हमारे सामने फिर आ सकती है.'

उन्होंने कहां, 'कांग्रेस समाप्त हो चुकी थी, लेकिन बिल्ली के भाग से छींका टूटा और कुछ राज्यों में कांग्रेस की सरकार बन गई.' थावरचंद गहलोत ने पूछा, 'नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में ये जो आंदोलन हो रहे हैं वे बीजेपी शासित प्रदेशों में ही क्यों हो रहे हैं? मध्य प्रदेश में या कांग्रेस शासित प्रदेशों में क्यों नहीं हो रहे हैं? और यदि कांग्रेस शासित प्रदेशों में हो भी रहे हैं तो वहां  तोड़फोड़ और शासकीय संपत्ति को नुकसान क्यों नहीं पहुंचाया जा रहा है?'

Trending news