MP में जारी सियासी उठापटक के बीच केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस को दी ये सलाह
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh713370

MP में जारी सियासी उठापटक के बीच केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस को दी ये सलाह

केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों का स्वागत किया है. उन्होंने कांग्रेस की तरफ से खरीद-फरोख्त और लालच देकर बीजेपी में शामिल कराए जाने के आरोपों का भी जवाब दिया. 

फाइल फोटो.

महेंद्र दुबे/दमोह: मध्य प्रदेश में एक-एक करके कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे और फिर बीजेपी में शामिल होने से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसको लेकर केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए विधायकों को संभाल कर रखने की सलाह दी है.

केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों का स्वागत किया है. उन्होंने कांग्रेस की तरफ से खरीद-फरोख्त और लालच देकर बीजेपी में शामिल कराए जाने के आरोपों का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने आपसी झगड़ों से निपट नहीं पा रही है और इसका ठीकरा बीजेपी पर फोड़ रही है.

CG: आरटीई के तहत पहली लॉटरी में चयनित नहीं हुए बच्चों को मिलेगा एक और मौका, बस करना होगा ये काम

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश जैसे-जैसे विधानसभा उपचुनाव नजदीक आ रहे हैं. वैसे-वैसे कांग्रेस के कई विधायक बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. इसकी वजह से उपचुनाव से पहले कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

Watch Live TV-

Trending news