CG: आरटीई के तहत पहली लॉटरी में चयनित नहीं हुए बच्चों को मिलेगा एक और मौका, बस करना होगा ये काम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh713359

CG: आरटीई के तहत पहली लॉटरी में चयनित नहीं हुए बच्चों को मिलेगा एक और मौका, बस करना होगा ये काम

छत्तीसगढ़ विभिन्न स्कूलों में आरटीई के तहत निजी स्कूलों में एडमिशन के लिए 54 हजार 102 छात्रों का चयन हुआ है. ये लिस्ट 6461 स्कूलों में एडमिशन के लिए जारी की गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के विभिन्न निजी स्कूलों में आरटीई (Right to Education) के तहत एडमिशन की पहली लॉटरी में चयनित नहीं होने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को दोबारा मौका दिया जाएगा. इसके लिए उन्हें आवेदनों में संशोधन करना होगा और 21 जुलाई से शुरू हो रही दूसरी लॉटरी के लिए आवेदन करना पड़ेगा.

छत्तीसगढ़ विभिन्न स्कूलों में आरटीई के तहत निजी स्कूलों में एडमिशन के लिए 54 हजार 102 छात्रों का चयन हुआ है. ये लिस्ट 6461 स्कूलों में एडमिशन के लिए जारी की गई है. वहीं दूसरी लॉटरी के लिए एडमिशन प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू की जाएगी.

छत्तीसगढ़ में 5 हजार के पार पहुंचा कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, राज्य में 1467 एक्टिव केस

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में आरटीई के तहत विभिन्न स्कूलों में 70 हजार से ज्यादा सीटों पर प्रवेश दिया जाता है. इनमें 25 प्रतिशत सीटों पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आने वाले बच्चों को आरटीई के तहत निशुल्क एडमिशन दिया जाता है.

Watch Live TV-

Trending news