अनूठी शादी: दूल्हा-दुल्हन ने बारातियों को दिया ऐसा तोहफा, जिसकी हर कोई कर रहा तारीफ...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh805272

अनूठी शादी: दूल्हा-दुल्हन ने बारातियों को दिया ऐसा तोहफा, जिसकी हर कोई कर रहा तारीफ...

बैतूल में बीते शुक्रवार को एक अनूठी शादी है, जिसकी हर जगह तारीफ हो रही है. इसके पीछे की वजह जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए....

शादी में बांटे गए पौधे...

बैतूल: बैतूल में शुक्रवार को एक अनूठी शादी हुई है. जहां रिटर्न गिफ्ट के तौर पर शादी समारोह में शामिल हुए मेहमानों को पौधे भेंट किए गए. शादी के पंडाल में रखे सैकड़ों पौधों को देखकर लग रहा था कि जैसे कोई नर्सरी हो, लेकिन ये नर्सरी नहीं बल्कि यतीन्द्र पालीवाल और रुचि का विवाह समारोह था.

ये भी पढ़ें: अब मनमानी नहीं कर सकेंगे MP के प्राइवेट स्कूल, शिवराज सरकार ने तय की फीस बढ़ोतरी की सीमा

हर जगह हो रही तारीफ

बैतूल में शायद ये पहली ऐसी शादी थी, जिसमें अतिथियों को खुद दूल्हा-दुल्हन ने अलग-अलग किस्म के पौधे बांटे. राजस्थान के जोधपुर से आए वधु पक्ष के लोगों ने इस प्रकृति प्रेम की दिल से प्रशंसा की. इसके बाद जिसने भी इस पहल के बारे में देखा सुना वो तारीफ किए बिना नहीं रह पाया.

fallback

कुल 501 पौधों का किया गया वितरण

पर्यावरण ओर जल संरक्षण के लिए कई सालों से कार्य कर रहे समाजसेवियों ने अपनी नर्सरी में तैयार किये फलदार, औषधियों और फूलदार पौधों में मुगना, गुलहड़, तुलसी श्वेत श्याम, नींबू, कलमी आम, जामुन, अमरूद, गिलोय, मीठानीम  और फूलदार कुल 501 पौधों के गमलों का वितरण किया.

समाजसेवियों ने की मदद

शादी में शामिल हुए समाजसेवी तरुण वैध का कहना है कि दूल्हा यतीन्द्र पालीवाल  फर्नीचर ओर इंटीरियर डिजाइनर का कार्य करते हैं और विवाह के 45 दिन पूर्व ही उन्होंने अपने विवाह में प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण के लिये कार्य करने की इच्छा व्यक्त की थी, जिसके बाद पौधे बांटने की व्यवस्था की गई है. निश्चित ही बैतूल के इतिहास में यह पहला विवाह समारोह होगा, जिसमें इतने बड़े स्तर पर पौधे बांटे गए हैं.

दूल्हे ने बताई पौधे बांटने की वजह

दूल्हे यतीन्द्र पालीवाल का कहना है कि 'मैं फर्नीचर व्यापारी हूं और फर्नीचर के लिए जंगल से लकड़ी आती है. मेरे मन में था कि मैं भी कुछ इसके बदले दूं. तो मैंने सोचा क्यों ना शादी में लोगों को पौधे बांटे जाएं और फिर मेहमानों को पौधे बांट दिए.

दुल्हन ने क्या कहा..

दुल्हन रुचिका का कहना है कि 'हमारी शादी में पौधे बांटने का यह कार्यक्रम अच्छा लगा और मैंने पहली बार देखा कि किसी शादी में 500 पौधे बांटे गए.'

ये भी पढ़ें: थानेदार महिला कॉन्स्टेबल के साथ मना रहा था रंगरेलियां, पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा, दोनों सस्पेंड

ये भी पढ़ें: शुभ-मंगल- ज्यादा सावधानः हैलिकॉप्टर से दुल्हनिया लेने आए दिलवाले, हर बाराती के लिए रुकने का अलग इंतजाम

WATCH LIVE TV

Trending news