होम आइसोलेशन में रहने वाले संक्रमितो का औचक निरीक्षण के लिए कर्मचारी तैनात किए गए है. होम आइसोलेशन वाले मरीजों के घर के बाहर अब कोविड पॉजिटिव का पोस्टर भी लगेगा.
Trending Photos
भोपालः कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन अब इस मामले में सख्ती बरत रहा है. यही वजह है कि भोपाल में अब होम आइसोलेशन का उल्लंघन करने पर 2-5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. इतना ही नहीं अब क्षेत्र के एसडीएम और तहसीलदार होम आइसोलेट मरीजों पर नजर रखेंगे.
भोपाल में इस समय 1941 कोविड संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में है. प्रशासन को शिकायत मिल रही है कि है कि कुछ संक्रमित होम आइसोलेशन का उल्लंघन कर घर से बाहर घूम रहे है. ऐसी स्थिति में उनके संपर्क में आने वालों को संक्रमण का खतरा है.
औचक निरीक्षण होगा, पोस्टर भी लगेंगे
होम आइसोलेशन में रहने वाले संक्रमितो का औचक निरीक्षण के लिए कर्मचारी तैनात किए गए है. होम आइसोलेशन वाले मरीजों के घर के बाहर अब कोविड पॉजिटिव का पोस्टर भी लगेगा.
चीखती रही मां, हैवानों ने दो बेटों और 12 साल के पोते को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला
बता दें कि भोपाल में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 10 दिन में 3293 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 41% यानी 1352 मरीज अस्पताल में इलाज करवा रहे है
जबकि 59% यानी 1941 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं.
इतने कोरोना बेड हैं अभी खाली
शहर के तीन सरकारी और एक निजी अस्पताल में निःशुल्क कोविड इलाज के लिए 1720 बेड रिजर्व है,इनमें से 1023 बेड भरे है. इन अस्पतालों में 697 कोविड बेड खाली है.
असम में हाथियों के झुंड को भगाने के लिए लोगों ने अपनाया यह खतरनाक तरीका, देखें VIDEO
WATCH LIVE TV