किसानों का कहना है कि सब्जी के नाम पर उनके खेत में अब न के बराबर फसल बची है. उनका कहना है कि परेशानियों से जूझ रहे किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है. आज तक उनके खेत में सर्वे नहीं किया गया.
Trending Photos
बड़वानी: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए ये साल आफत बनकर आया है. कभी भारी बारिश तो कभी फसल पर लगा इल्लियों का झुंड किसानों को बर्बादी की कगार पर ले आया है. इतना काफी नहीं था कि अब किसानों की फसलों को वायरस बर्बाद कर रहा है. बड़वानी में किसानों की मिर्च में लगे वायरस के बाद अब मक्का,कपास, टमाटर और अब प्याज पर भी वायरस का अटैक हो चुका है.
किसानों का कहना है कि सब्जी के नाम पर उनके खेत में अब न के बराबर फसल बची है. उनका कहना है कि परेशानियों से जूझ रहे किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है. आज तक उनके खेत में सर्वे नहीं किया गया.
वहीं भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष मंसाराम पंचोंले की मानें तो उन्होंने कई बार प्रशासन को इस विषय में अवगत करवाया. यंहा तक की उन्होंने प्रशासन को ज्ञापन भी दिया है. बाबजूद इसके कोई जवाबदार ऑफिस से बाहर निकलने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें-30 घंटे बाद खत्म हुआ अमित जोगी का आमरण अनशन, मां रेणू जोगी ने जूस पिलाकर तुड़वाया
उनका कहना है कि क्रषि वैज्ञानिकों के पास ऑफिस से बाहर निकलने समय नहीं है. किसी को किसानों की फिक्र नहीं है. किसान मर रहा है, लेकिन किसानों के लिए जनप्रतिनिधियों के पास समय नहीं है. सभी उपचुनाव में लगे हुए हैं.
जब ये मामला SDM अभयसिंह ओहरिया तक पहुंचा तो उन्होंने सर्वे करवाकर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.
Watch LIVE TV-