भोपाल: कोवैक्सीन के ट्रायल के लिए नहीं पहुंच रहे वॉलेंटियर, अब तक 45 को ही लगा टीका
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh798539

भोपाल: कोवैक्सीन के ट्रायल के लिए नहीं पहुंच रहे वॉलेंटियर, अब तक 45 को ही लगा टीका

भोपाल के निजी मेडिकल कॉलेज में 27 नवंबर से वॉलेंटियर को टीके लगने शुरू हुए थे. जिनमें अब तक कुल 45 लोग ही टीका लगवाने पहुंचे हैं.

भोपाल: कोवैक्सीन के ट्रायल के लिए नहीं पहुंच रहे वॉलेंटियर, अब तक 45 को ही लगा टीका

भोपाल: लंबे समय के बाद राजधानी में स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का तीसरे चरण का ट्रायल तो शुरू हो चुका है, लेकिन इसके ट्रायल के वॉलेंटियर नहीं आ रहे हैं. 6 दिन में महज 45 लोगों को ही कोवैक्सीन का ट्रायल टीका लगा है.

ये भी पढ़ें-रतलाम के तिहरे हत्याकांड का खुलासा, लूट के लिए पहले दोस्ती की, फिर पूरे परिवार की हत्या

भोपाल में 2000 लोगों को लगना है ट्रायल टीका
बता दें कि भोपाल में 2000 लोगों पर टीके का ट्रायल होना है. लेकिन रफ्तार को देखते हुए ये मुश्किल लग रहा है.भोपाल के निजी मेडिकल कॉलेज में 27 नवंबर से वॉलेंटियर को टीके लगने शुरू हुए थे. जिनमें अब तक कुल 45 लोग ही टीका लगवाने पहुंचे हैं.

मसाज की आड़ में चल रहा था देहव्यापार, ग्राहक बनकर गई पुलिस ने किया पर्दाफाश

GMC को नहीं मिली अनुमति

कोवैक्सीन के ट्रायल के लिए निजी अस्पताल के अलावा गांधी मेडिकल कॉलेज भी चयनित किया गया था. लेकिन GMC को अब तक इसकी अनुमति नहीं मिल पायी है. जिसके कारण यहां अभी तक टीकाकरण शुरू नहीं हुआ है. 

27 नवंबर से शुरू हुआ कोवैक्सीन का ट्रायल
कोवैक्सीन का टीकाकरण 27 नवंबर से शुरू हो चुका है. इसके लिए वॉलेंटियर चयनित किए गए हैं. क्लीनिकल ट्रायल के लिए बच्चों को शामिल नहीं किया गया है. केवल 18 साल से ज्यादा उम्र वाले स्वस्थ व्यक्ति को ही ट्रायल के लिए चुना गया है.

करोड़ों की दौलत फिर भी नसीब नहीं हो रहा खाना, बुजुर्ग फौजी की मांग- बेटों को जेल में डाल दो

ये भी देखेंः VIDEO:जीवाजी विश्वविद्यालय की बड़ी लापरवाही, दांव पर 100 छात्रों का भविष्य

VIDEO: बिना मास्क लगाए लोकगीत पर सांसद ने जमकर किया डांस

Watch LIVE TV-

 

Trending news