VIDEO: मंडला में जंगल छोड़ गांव की ओर जाते दिखे 4 बाघ, लोगों में दहशत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh668465

VIDEO: मंडला में जंगल छोड़ गांव की ओर जाते दिखे 4 बाघ, लोगों में दहशत

बीते बुधवार को जंगल से निकलकर पटवा गांव (गढ़ी) की सड़क पर आए इन बाघों का वीडियो टीकाकरण दल ने अपने कैमरे में कैद कर ली. वीडियो में चार बाघ सड़क पर एक दूसरे के साथ खेलते नजर आ रहे हैं.

मंडला में गांव की सड़क पर दिखे चार बाघ.

विमलेश मिश्र/मंडला: मंडला जिले के मोतीनाला क्षेत्र के सुपखार रेंज में बाघ जंगल से गांवों का रुख कर रहे हैं. गांव की ओर जाने वाली सड़क पर एक साथ चार-चार बाघों को देख ग्रामीणों में दशहत का माहौल है. बीते बुधवार को जंगल से निकलकर पटवा गांव (गढ़ी) की सड़क पर आए इन बाघों का वीडियो टीकाकरण दल ने अपने कैमरे में  रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में चार बाघ सड़क पर एक दूसरे के साथ खेलते नजर आ रहे हैं.

MP: इंदौर में COVID-19 क्वॉरंटीन सेंटर से भागे 8 कोरोना संदिग्धों में से 3 पकड़े गए

आपको बता दें कि मंडला जिले के विश्व प्रसिद्ध कान्हा टाइगर रिजर्व में 10 दिनों में दो बाघ शावकों की मौत हो चुकी है. इससे वन विभाग चिं​तित है और शावकों की मौत की वहज पता करने की को​​शिश में लगा है. इस बीच चार पूरी तरह स्वस्थ दिख रहे बाघों की अठखेलियां करते हुए यह वीडियो देख वन विभाग के अधिकारियों की चिंता थोड़ी बहुत दूर तो जरूर हुई होगी.

मंडला के कान्हा टाइगर रिजर्व में बीते 1 अप्रैल को 1 और 9 अप्रैल को दूसरे बाघ शावक की मौत से पार्क प्रबंधन पर सवाल खड़े होने लगे हैं. हालांकि कान्हा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति का कहना है कि दोनों बाघ शावकों की मौत किसी बीमारी से नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि शावकों को टाइगर रिजर्व में मौजूद वयस्क बाघों द्वारा मारा गया है जो अक्सर होता है. 

MP: कोरोना संकट में अब बीएसएसी नर्सिंग और जीएनएन अंतिम वर्ष की छात्राएं देंगी अहम योगदान

शावकों की सुरक्षा के सवाल पर कान्हा टाइगर रिजर्व प्रबंधन का कहना है कि शासन स्तर पर प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है. ऐसी योजना तैयार की जा रही है कि इस तरह से हो रही शावकों की मौतों पर अंकुश लगाया जा सके.

देखें वीडियो

Trending news