रमेश भाई डांगर को किसी परिचित व्यक्ति ने शांता के बारे में बताया था, उन्होंने शांता से मुलाकात की और शादी करने की इच्छा जताई थी.
Trending Photos
जूनागढ़: देवउठनी एकादशी के साथ पूरे देश में शादियों का दौर शुरू हो गया है और युवक-युवतियां सात फेरों के बंधन में बंध रहे है. इसी कड़ी में गुजरात के जूनागढ़ में एक ऐसी अनोखी शादी हुई है, जिसकी काफी ज्यादा चर्चा हो रही है. बता दें कि जूनागढ़ में साढ़े पांच फीट की एक लड़की ने 3 फीट के दूल्हे को अपना जीवनसाथी बनाया है, सबसे खास बात यह है कि दूल्हे की उम्र दुल्हन से करीब 13 साल ज्यादा है.
लव जेहाद की शिकार लड़की नेपाल बॉर्डर पर मिली, CM शिवराज ने खुद फोन कर परिजनों को बताया
दुल्हन को दिखाई नहीं देता
दुल्हन का नाम शांता मकवाणा है जो अभी 29 वर्ष की हैं और वह सत्यम सेवा युवक मंडल के गर्ल्स हॉस्टल में रहती है. बताया यह भी गया है कि शांता को जन्म से ही दिखाई नहीं देता है, शांता ने बीएड किया है. वहीं दूल्हे राजा का नाम रमेश भाई डांगर है जो जोधपुर तहसील निवासी में रहते है उनकी उम्र 42 वर्ष है और वह पेशे से एक सरकारी शिक्षक है.
जानें भारत को कैसे वापस मिली मां अन्नपूर्णा की मूर्ति, जो 107 साल पहले बनारस से हो गई थी चोरी
बातचीत के बाद शांता ने हामी भरी
रमेश भाई डांगर को किसी परिचित व्यक्ति ने शांता के बारे में बताया था, उन्होंने शांता से मुलाकात की और शादी करने की इच्छा जताई थी. रमेश से बातचीत के बाद शांता ने शादी के लिए हामी भर दी और 30 नवंबर को दोनों की शादी कर दी गई.
PM ने जिस कुत्ते का जिक्र 'मन की बात' में किया वो अब नहीं रहा, गमगीन हुई पुलिस
लोगों में चर्चा का विषय बनी शादी
गुजरात में शांता और रमेश भाई की शादी की ज्यादा चर्चा हो रही है. लोग भी दोनों की शादी से काफी खुश नजर आ रहे है. इसमें लोगों का कहना है कि अगर कद को छोड़ दिया जाए तो दोनों का काफी अच्छा रिश्ता है, क्योंकि दूल्हा और दुल्हन दोनों ही पढ़े-लिखे है.
WATCH LIVE TV