आय के मामले में तीन पूर्व विधायक सबसे आगे हैं. इनमें भाजपा के सांची से प्रत्याशी प्रभुराम चौधरी 98.73 लाख, मंधाता से कांग्रेस के प्रत्याशी उत्तमपाल सिंह 87 लाख और सांची से ही बसपा के प्रत्याशी पूरन सिंह की सालाना आया 68 लाख है.
Trending Photos
ददन विश्वकर्मा/भोपाल: मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इन सीटों के नतीजे तय करेंगे कि सरकार किस पार्टी की बनेगी. सरकार बनाने के लिए बीजेपी को 8 सीटें चाहिए तो वहीं कांग्रेस को पूरी की पूरी 28 सीटें. 3 नवंबर को वोटिंग और 10 को नतीजे आएंगे. उपचुनाव हो रहे हैं, ऐसे में हम विधान सभा से जुड़ी रोचक जानकारी आपको बता रहे हैं. क्या आपको पता है कि मध्य प्रदेश की सबसे छोटी विधान सभा सीट कौन-सी है और इस उपचुनाव में सबसे गरीब प्रत्याशी कौन है?
आकाश विजयवर्गीय हैं सबसे छोटी सीट से विधायक
मध्य प्रदेश विधान की सबसे छोटी सीट इंदौर की 3 नंबर विधान सभा सीट है. यहां पर 1 लाख 87 हजार 266 कुल मतदाता हैं. जिसमें 95 हजार 209 पुरुष और 92 हजार 25 वोटर हैं. यहां से पिछले यानी 2018 के विधान सभा चुनाव में बीजेपी के कद्दावर नेता आकाश विजयवर्गीय ने चुनाव लड़ा और जीता था. उन्हें 67075 वोट मिले थे जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी अश्विन जोशी को 61324 वोट मिले थे. यह मध्य प्रदेश विधानसभा की सबसे छोटी सीट भी है. वहीं मध्य प्रदेश सबी सबसे बड़ी विधानसभा सीट का नाम भोपाल है.
ग्वालियर से हैं सबसे गरीब प्रत्याशी
अब चूंकि 28 सीटों पर उपचुनाव होने हैं तो यह भी जान लीजिए कि इसमें सबसे गरीब प्रत्याशी कौन-सा है और किस पार्टी है. ग्वालियर से पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) की उम्मीदवार चीना बेगम सिर्फ 3000 रुपये की मालकिन हैं. जबकि दिमनी से निर्दलीय प्रत्याशी सौरव व्यास ने अपनी संपत्ति 7 हजार बताई है. वहीं मंधाता सीट से निर्दलीय प्रत्याशी शेख जाकिर शेख ने हलफनामे में अपनी संपत्ति 10 हजार बताई है.
उपचुनाव: जानिए आपके नेता कितने पढ़े-लिखे, कितनी संपत्ति, कितने केस हैं उन पर दर्ज?
सबसे अमीर प्रत्याशी सांवेर से कांग्रेस प्रेमचंद गुड्डू
यह भी जान लीजिए कि इस उपचुनाव में सबसे अमीर प्रत्याशी कौन है. 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में तीन प्रत्याशी सबसे अमीर हैं. इनमें कांग्रेस के सांवेर से प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू की संपत्ति 86.96 करोड़ है. भाअपा के ब्यावरा से प्रत्याशी डॉ. सुशील प्रसाद की 15 करोड़ और भाजपा के बदनावर से प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव के पास 13.45 करोड़ की संपत्ति है.
कमाई में सबसे आगे प्रभुराम चौधरी
जबकि आय के मामले में तीन पूर्व विधायक सबसे आगे हैं. इनमें भाजपा के सांची से प्रत्याशी प्रभुराम चौधरी 98.73 लाख, मंधाता से कांग्रेस के प्रत्याशी उत्तमपाल सिंह 87 लाख और सांची से ही बसपा के प्रत्याशी पूरन सिंह की सालाना आया 68 लाख है.
WATCH LIVE TV