MP के 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh576974

MP के 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर में बने कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण आगर, गुना, अशोकनगर, दमोह, मंदसौर, नीमच, पन्ना सहित 15 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: अरब सागर क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बनने से मध्य प्रदेश के 15 जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. राज्य में सोमवार की सुबह से अलग-अलग हिस्सों के मौसम का मिजाज जुदा है. कहीं आंशिक बादल छाए हुए हैं तो कहीं बादलों के छाने के साथ बौछारें पड़ रही हैं. इससे राज्य में गर्मी का असर तो कम है, मगर उमस का असर धूप निकलते ही बढ़ जाता है. 

मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर में बने कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण आगर, गुना, अशोकनगर, दमोह, मंदसौर, नीमच, पन्ना सहित 15 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. 

ग्वालियरः 738.50 फीट पहुंचा तिघरा बांध का जलस्तर, जल्द खोले जा सकते हैं गेट

राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. आईएएनएस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 22.7, ग्वालियर का 21.5 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 28.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 32.8 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रहा. 

Trending news