Madhya Pradesh: गरबा आयोजन में भिड़े दो समूह, जमकर चली लाठियां, पांच के खिलाफ मामला दर्ज
Advertisement
trendingNow11378104

Madhya Pradesh: गरबा आयोजन में भिड़े दो समूह, जमकर चली लाठियां, पांच के खिलाफ मामला दर्ज

Madhya Pradesh News: आगर मालवा जिले के कांकर गांव में सुबह हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसमें पुरुष और महिलाएं एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला करते नजर आ रहे हैं.

Madhya Pradesh: गरबा आयोजन में भिड़े दो समूह, जमकर चली लाठियां, पांच के खिलाफ मामला दर्ज

Navratri 2022:  मध्यप्रदेश में आगर मालवा जिले के एक गांव में रविवार को गरबा विवाद के चलते दो समूहों के बीच झड़प के बाद पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कांकर में सुबह हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसमें पुरुष और महिलाएं एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला करते नजर आ रहे हैं.

आगर मालवा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया ने बताया कि कांकर गांव में अनुसूचित जाति के लोगों ने दुर्गा माता जी की प्राण प्रतिष्ठा की थी जहां पर गरबा किया जा रहा था.

गरबे में बाहर की लड़कियां बुलाने पर विवाद
सिसोदिया ने बताया कहा कि रविवार सुबह गरबे में बाहर की लड़कियां बुलाने की बात पर तूफान सिंह सोंधिया (30) ने आपत्ति जताई,  इस पर दूसरे पक्ष के रामेश्वर मालवीय ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर लाठी से मारपीट की, जिससे चार लोग घायल हो गए, जिन्हें आगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने तूफान सिंह की शिकायर पर दर्ज किया मामला
सिसोदिया ने बताया कि कोतवाली पुलिस आगर ने फरियादी तूफान सिंह की रिपोर्ट पर रामेश्वर एवं उसके साथियों-जगदीश, प्रकाश, सुजान एवं राधेश्याम के विरुद्ध भादंसं की धारा 323, 294,506 एवं 34 के तहत मामला दर्ज किया है.

इसी प्रकार, दूसरे पक्ष रामेश्वर के आवेदन पर अजाक थाने में तूफान सिंह पक्ष के विरुद्ध आवेदन जांच में ले लिया गया है.

(इनपुट - भाषा)

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

 

Trending news