चिमनी में फंस गए थे वर्कर्स, जान दांव पर लगाकर CISF के जवान ने ऐसे बचाया; देखें वीडियो
Advertisement
trendingNow11012914

चिमनी में फंस गए थे वर्कर्स, जान दांव पर लगाकर CISF के जवान ने ऐसे बचाया; देखें वीडियो

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के विद्यांचल सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें CISF का एक जवान 50 मीटर की ऊंचाई पर फंसे दो वर्कर्स को बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा देता है.

फोटो साभार। (ट्विटर)

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) का एक जवान चिमनी में फंसे दो वर्कर्स को बचाता हुआ दिख रहा है. दरअसल, चिमनी में 50 मीटर की ऊंचाई पर अचानक मेकैनिकल लिफ्ट फेल हो गया और उसमें दो वर्कर फंस गए थे, जिनके लिए CISF का जवान मसीहा बनकर आया.

  1. एमपी के विद्यांचल पॉवर प्लांट का है वीडियो
  2. चिमनी का मेकैनिकल लिफ्ट हो गया था फेल
  3. 50 मीटर ऊंचाई पर फंस गए थे दो वर्कर्स

चिमनी की लिफ्ट हो गई थी फेल

जानकारी के अनुसार ये घटना मध्य प्रदेश के विद्यांचल सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन (Vindhyachal Super Thermal Power Station) की है. यहां बीते शुक्रवार को चिमनी का मेकैनिकल लिफ्ट अचानक फेल हो गया और उसमें दो वर्कर फंस गए. मुसीबत में फंसे लोगों को बचाने के लिए CISF की मदद ली गई. वीडियो में दिख रहा है कि वर्कर काफी ऊंचाई पर फंसे हैं.

ये भी पढ़ें: J&K: Ground Zero पर पहुंचकर Security Arrangements का जायजा लेंगे Home Minister Amit Shah

क्या है वीडियो में

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि CISF का जवान जान की बाजी लगाकर वर्कर्स को निकालने के लिए मशक्कत कर रहा है. CISF का जवान लिफ्ट पर चढ़कर वहां फंसे हुए लोगों को सुरक्षित जगह बड़ी सावधानी के साथ भेज रहा है. जवान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इस काम की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: यहां की महिलाएं कई बार कर सकती हैं शादी, हैरानी में डाल देंगी ये अजीबोगरीब रस्में

हमेशा लोगों की मदद के लिए आगे आते हैं सुरक्षा बल

देश के सुरक्षा बल हमेशा लोगों की मदद करने के लिए सामने आते हैं. कोरोना महामारी से लेकर बाढ़ या कोई अन्य आपदा में सुरक्षा बलों को तैनात किया जाता है. अपनी जान की परवाह किए बगैर सुरक्षा बल देश के नागरिकों की सहायता करते हैं. इसके वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सेना के जवान उत्तराखंड में बाढ़ के दौरान लोगों को पानी में से सुरक्षित निकाल रहे थे, इसके लिए उन्होंने अपनी टीम के हाथ पकड़कर एक चेन बनाई थी. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news