निचली जातियों से भेदभाव पर Madras High Court सख्त, कहा - ‘हमें अपना सिर शर्म से झुका लेना चाहिए’
Advertisement
trendingNow1815157

निचली जातियों से भेदभाव पर Madras High Court सख्त, कहा - ‘हमें अपना सिर शर्म से झुका लेना चाहिए’

मद्रास हाई कोर्ट (Madras High Court) ने टिप्पणी करते हुए कहा कि समाज के दूसरे लोगों की तरह अनुसूचित जाति के लोगों को भी कब्रिस्तान या विश्राम घाट तक पहुंचने के लिए बेहतर सुविधा मिलनी चाहिए. लेकिन, इस खबर से पता चलता है कि उनके पास अच्छी सड़क तक नहीं है.

 

फाइल फोटो

चेन्नई: जाति के आधार पर होने वाले भेदभाव पर मद्रास हाई कोर्ट (Madras High Court) ने सख्त रुख अपनाया है. कोर्ट ने स्थानीय अखबार में छपी खबर का खुद ही संज्ञान लेते हुए कहा कि हमने सदियों तक निचली जातियों के साथ खराब व्यवहार किया. आज भी उनकी स्थिति में ज्यादा बदलाव नहीं आया है. उनके पास बुनियादी सुविधाएं तक नहीं हैं. इसलिए हमें अपना सिर शर्म से झुका लेना चाहिए. खबर में एक दलित व्यक्ति के अंतिम संस्कार का जिक्र था, जिस पर स्वतः संज्ञान लेते हुए हाई कोर्ट ने सरकार को कड़ी फटकार लगाई.

  1. स्थानीय मीडिया में आई खबर का लिया संज्ञान
  2. अदालत ने सरकार को लगाई फटकार 
  3. दलित व्यक्ति के अंतिम संस्कार से जुड़ा है मामला
  4.  

PIL मानकर की सुनवाई

स्थानीय मीडिया में आई खबर में बताया गया था कि एक दलित व्यक्ति की मौत के बाद पीड़ित परिवार को अंतिम संस्कार के लिए कब्रिस्तान तक पहुंचने के लिए खेतों से गुजरना पड़ा. क्योंकि वहां तक जाने के लिए सड़क नहीं थी. इस वजह से फसलों को भी नुकसान पहुंचा. मद्रास हाई कोर्ट (Madras High Court) ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘समाज के दूसरे लोगों की तरह अनुसूचित जाति के लोगों को भी कब्रिस्तान या विश्राम घाट तक पहुंचने के लिए बेहतर सुविधा मिलनी चाहिए. लेकिन, इस खबर से पता चलता है कि उनके पास अच्छी सड़क तक नहीं है. इसीलिए अदालत खबर को जनहित याचिका (PIL) मानकर सुनवाई कर रही है’.

VIDEO

ये भी पढ़ें -सावधान! Corona Vaccine के नाम पर जारी है ठगी का खेल, आपको निशाना बना सकते हैं जालसाज

बुनियादी सुविधाएं सबका हक

अदालत ने इस मामले में सरकार को भी फटकार लगाई. कोर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव के साथ ही आदिवासी कल्याण, राजस्व, नगरीय निकाय और जल आपूर्ति विभागों के प्रमुख सचिवों को पार्टी बनाकर उनसे जवाब मांगा है. अफसरों से अनुसूचित जाति की बस्तियों में मौजूद सुविधाओं को लेकर सवाल भी पूछे गए हैं. हाईकोर्ट ने कहा कि बुनियादी सुविधाएं पाना सभी का हक है और इसके लिए हर हाल में सभी प्रबंध किए जाने चाहिए. 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news