महाराष्ट्र: पुणे के शॉपिंग मॉल में केमिकल लीक से हड़कंप, मशक्कत के बाद काबू में हालात; जांच के आदेश
Advertisement

महाराष्ट्र: पुणे के शॉपिंग मॉल में केमिकल लीक से हड़कंप, मशक्कत के बाद काबू में हालात; जांच के आदेश

 मॉल की पार्किंग में एक बैग मिला है, जिसमें दो तरह के केमिकल रखे हुए थे. केमिकल लीक की खबर मिलते ही पूरे मॉल को खाली करा लिया गया. 

तस्वीर-एएनआई

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में केमिकल लीक होने की जानकारी सामने आ रही है. केमिकल लीक की ये घटना सेंट्रल मॉल की पार्किंग में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पा लिया. दुर्घटना में किसी बड़े नुकसान की जानकारी नहीं मिल पाई है. 

  1. पुणे के सेंट्रल मॉल में केमिकल लीक
  2. पूरे मॉल को कराया गया खाली
  3. केमिकल लीक से किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं

काबू में हालात

दमकल विभाग ने बताया कि मॉल की पार्किंग में एक बैग मिला है, जिसमें दो तरह के केमिकल रखे हुए थे. केमिकल लीक की खबर मिलते ही पूरे मॉल को खाली करा लिया गया. और तलाशी अभियान शुरू किया गया. हालांकि थोड़े समय बाद ही हालात पर काबू पा लिया गया और मॉल को फिर से आम लोगों के लिए खोल दिया गया. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है कि ये केमिकल मॉल की पार्किंग तक कैसे पहुंचे.

ये भी पढ़ें: रूस में निर्मित Corona Vaccine Sputnik-5 को भारत में मिल सकती है मंजूरी: डॉ रेड्डीज

Trending news