Trending Photos
मुंबईः देश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. महाराष्ट्र में हालात और भी बिगड़ते नजर आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 36 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 13 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है.
#COVID19 | Maharashtra reports 36,265 new cases, 13 deaths and, 8,907 discharges today. State reports 79 #Omicron cases today, taking the tally to 876 including 381 recoveries
Active cases rise to 1,14,847 pic.twitter.com/uuXafGkFJ6
— ANI (@ANI) January 6, 2022
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 36,265 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इस बीच 13 लोगों ने कोरोना से जान भी गंवाई है. राज्य में मृत्यु दर बढ़कर 2.08 फीसद हो गई है. वहीं, 5,85,758 लोग होम क्वारंटाइन में हैं और 1368 लोग संस्थागत क्वारंटाइन में हैं.
मुंबई में कोरोना कहर बरपा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मुंबई में बीते 24 घंटे में 20,181 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान चार लोगों ने कोरोना की चपेट में आकर जान गंवाई है. वहीं मुंबई में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब बढ़कर 79,260 हो गई है.
Mumbai reports 20,181 new cases of COVID19, 4 deaths today; Active caseload stands at 79,260 pic.twitter.com/JyL5edG0Uz
— ANI (@ANI) January 6, 2022
मुंबई में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 30 फीसदी पर पहुंच गई है. यहां अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. बिना लक्षण वाले मरीजों की संख्या 87 फीसदी से गिरकर 85 फीसदी हो गई है. मुंबई में अस्पतालों में भर्ती वाले मरीजों का प्रतिशत 16.8 है.
LIVE TV