राज्य सरकार से नाराज महाराष्ट्र के DGP जाएंगे केंद्र सरकार के पास, ये है पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1780598

राज्य सरकार से नाराज महाराष्ट्र के DGP जाएंगे केंद्र सरकार के पास, ये है पूरा मामला

RAW में कई वर्षों तक काम कर चुके सुबोध जायसवाल को नेशनल सिक्योरिटी गार्ड यानी NSG के डीजी की पोस्टिंग मिल सकती है.

महाराष्ट्र के डीजीपी सुबोध जायसवाल (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र  (Maharashtra) के डीजीपी (DGP) सुबोध जायसवाल महाराष्ट्र सरकार से नाराज हैं और अब वह केंद्र सरकार के पास जाएंगे. 

दरअसल, सितंबर महीने में ही करीब 50 सीनियर पुलिस अफसरों के तबादले किए गए. उसके बाद निचले स्तर के अफसरों के तबादले हुए. 

सूत्रों के मुताबिक, बिना DGP की राय को अहमियत दिए और भी कई सीनियर अफसरों के मनमाने तरीके से किए जा रहे तबादले से नाराज महाराष्ट्र पुलिस के मुखिया डीजीपी सुबोध जायसवाल ने महाराष्ट्र छोड़ने का फैसला किया है और उन्हें राज्य सरकार की तरफ से हरी झंडी भी मिल गई है.

विदेश से भारत आने वालों को रखना होगा ये दस्तावेज, इसे भूलना पड़ सकता है भारी

RAW में कई वर्षों तक काम कर चुके सुबोध जायसवाल को नेशनल सिक्योरिटी गार्ड यानी NSG के डीजी की पोस्टिंग मिल सकती है.

यहां बता दें कि तबादले की मनमानी और महाराष्ट्र सरकार का राजनैतिक हस्तक्षेप सिर्फ पुलिस महकमे में ही नहीं, बल्कि दूसरे विभागों में भी जारी है.

Video-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news