सीएम उद्धव ठाकरे के पत्र से नाराज हुए राज्यपाल, बोले- धमकी भरी भाषा में लिखी चिट्ठी
Advertisement
trendingNow11058386

सीएम उद्धव ठाकरे के पत्र से नाराज हुए राज्यपाल, बोले- धमकी भरी भाषा में लिखी चिट्ठी

विधान सभा स्पीकर के चुनाव को लेकर महाराष्ट्र सरकार और राज्यपाल के बीच तनाव चल रहा है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की ओर से लिखी गई चिट्टी से राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) बहुत नाराज हो गए हैं.

सीएम उद्धव ठाकरे के पत्र से नाराज हुए राज्यपाल, बोले- धमकी भरी भाषा में लिखी चिट्ठी

मुंबई: विधान सभा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर महाराष्ट्र सरकार और राजभवन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की ओर से लिखी गई चिट्टी से राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) बहुत नाराज हो गए हैं. बता दें कि सीएम ने राज्यपाल को लिखे पत्र में वर्तमान विधान सभा सत्र में अध्यक्ष का चुनाव कराने की मंजूरी मांगी थी. राज्यपाल ने पत्र की भाषा धमकी भरा होने की बात कही है.

  1. पत्र की भाषा और उसके स्वर को लेकर नाराजगी
  2. राज्यपाल ने बदलाव को बताया असंवैधानिक
  3. पिछले साल से खाली है स्पीकर का पद

पत्र की भाषा और उसके स्वर को लेकर नाराजगी

विधान सभा अध्यक्ष पद के चुनाव कराने के संबंध में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) को पत्र लिखकर 27 और 28 तारीख को चुनाव कराने की स्वीकृति मांगी थी, जिस पर राज्यपाल ने कानूनी सलाह लेकर उत्तर देने की बात कही थी. लेकिन बावजूद उसके दूसरा पत्र तुरंत मुख्यमंत्री कार्यालय से राजभवन पर भेजा गया, जिसके जवाब में राज्यपाल ने सीएम के पत्र की भाषा और उसके स्वर को लेकर नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने कि इससे उन्हें दुख हुआ है.

राज्यपाल ने बदलाव को बताया असंवैधानिक

बता दें कि विधान सभा स्पीकर के चुनाव को लेकर महाराष्ट्र सरकार और राज्यपाल के बीच तनाव चल रहा है. महाराष्ट्र के राज्यपाल ने स्पीकर के चुनाव प्रस्ताव को खारिज कर दिया, क्योंकि महाराष्ट्र सरकार ने नियम समिति के माध्यम से स्पीकर चुनाव कराने का तरीका बदल दिया था. इसके बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को पत्र लिखकर वोटिंग की प्रक्रिया में बदलाव को असंवैधानिक बताया था.

पिछले साल से खाली है स्पीकर का पद

महाराष्ट्र विधान सभा में स्पीकर का पद पिछले साल से खाली है. इससे पहले नाना पटोले (Nana Patole) विधान सभा स्पीकर थे, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें बाद में प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया और इसके बाद उन्होंने स्पीकर के पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने विधान सभा के इस शीतकालीन सत्र में राज्यपाल से स्पीकर चुनाव कराने की सिफारिश की थी, लेकिन विपक्षी पार्टी बीजेपी ने तरीकों में बदलाव का विरोध किया था.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news