Trending Photos
मुंबई: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 6 आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद अब महाराष्ट्र में भी हलचल तेज हो गई है और राज्य के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल (Dilip Walse-Patil) ने एक अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में मुंबई के पुलिस कमिश्नर, महाराष्ट्र के डीजीपी और महाराष्ट्र एटीएस चीफ शामिल होंगे.
महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल (Dilip Walse-Patil) की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में आतंकियों पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के खुलासे और मुंबई के सुरक्षा हालात पर चर्चा हो सकती है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. यूपी के डीजीपी मुकुल गोयल ने प्रयागराज में बैठक की और सुरक्षा व्यवस्था पर निर्देश दिए.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) द्वारा गिरफ्तार किए गए 6 में से 4 संदिग्ध आतंकियों को मंगलवार रात में कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने चारों को 14 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. कोर्ट ने जान मोहम्मद शेख, ओसामा, मूलचंद, मोहम्मद अबू बकर को 14 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. दो अन्य को दिल्ली पुलिस आज दोपहर कोर्ट में पेश करेगी.
मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक जान मोहम्मद शेख की पत्नी ने पुलिस को बताया, 'जान मोहम्मद कुछ दिनों के लिए ड्राइवर के तौर पर काम कर रहा था. इसके बाद वो स्नैपडील के लिए कूरियर बॉय के तौर पर काम करने लगा. सोमवार की शाम तक जान मोहम्मद शेख मुंबई में ही था और अचानक घर आकर उसने पत्नी को कहा वो अपने दोस्तों के साथ उत्तर प्रदेश जा रहा है. पत्नी के पूछने पर उसने अपने मोबाइल में टिकट भी दिखाया और शाम के 6 बजे जल्दबाजी में कपड़े पैक करके घर से निकल गया.'
बता दें कि देश में आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान से एक बहुत बड़ी साजिश को अंजाम दिया जा रहा था, लेकिन समय रहते दिल्ली पुलिस और यूपी एटीएस (Delhi Police and UP ATS) ने मिलकर पाकिस्तानी साजिश का पर्दाफाश कर दिया. आतंक के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन को समय रहते दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक्सपोज कर दिया और देश में अनर्थ होने से बचा लिया.
बता दें कि जान मोहम्मद शेख, महाराष्ट्र का रहने वाला 47 साल का है. 22 साल का ओसामा, जामिया नगर दिल्ली का रहने वाला है. 47 साल का मूलंचद एलियस लाल रायबरेली, यूपी जबकि 28 वर्षीय जीशान कमर प्रयागराज के रहने वाले हैं. पांचवां संदिग्ध अबु बकर मोहम्मद उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले का रहने वाला है. पिछले कुछ दिनों से वह दिल्ली में रह रहा था. मोहम्मद आमिर जावेद (31) लखनऊ का रहने वाला है.
ये वो 6 लोग हैं जो देश में आतंक फैलाने की बड़ी साजिश को अंजाम देने वाले थे लेकिन अब इनकी आतंकी साजिश का पर्दाफाश हो गया है और अब ये सभी पुलिस की गिरफ्त में हैं. आतंक के इस टेरर मॉड्यूल के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और डी कंपनी का हाथ है.
लाइव टीवी