Maharashtra Politics: राज ठाकरे से मिले डिप्टी सीएम फडणवीस, 1.30 घंटे की मीटिंग में इसपर हुई चर्चा
Advertisement
trendingNow11258594

Maharashtra Politics: राज ठाकरे से मिले डिप्टी सीएम फडणवीस, 1.30 घंटे की मीटिंग में इसपर हुई चर्चा

Shinde Government: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज ठाकरे के घर जाकर उनसे मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच 1.30 बातचीत हुई.

Maharashtra Politics: राज ठाकरे से मिले डिप्टी सीएम फडणवीस, 1.30 घंटे की मीटिंग में इसपर हुई चर्चा

Devendra Fadnavis Raj Thackeray Meeting: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की है. देवेंद्र फडणवीस ने राज ठाकरे के घर जाकर उनसे मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच 1.30 बातचीत हुई. वार्ता में शिंदे कैबिनेट में MNS को जगह देने पर चर्चा हुई. 

जानकारी के मुताबिक, शिंदे कैबिनेट में MNS को जगह दी जा सकती है. MNS के किसी विधायक को मंत्री बनाया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो ये महाराष्ट्र की राजनीति में नया समीकरण होगा. 

क्या अमित ठाकरे बनाए जाएंगे मंत्री?

राजनीतिक गलियारे में ऐसी चर्चा चल रही है कि राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को मंत्री बनाया जा सकता है. अमित ठाकरे अगर मंत्रीपद स्वीकार करते हैं तो उन्हें विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य बनना पड़ेगा. हालांकि इससे पहले राज ठाकरे इन खबरों को खारिज कर चुके हैं. राज ठाकरे ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि ऐसा कुछ नहीं है.

देवेंद्र फडणवीस ने की थी राज ठाकरे की तारीफ 

देवेंद्र फडणवीस राज ठाकरे की तारीफ कर चुके हैं. राज ठाकरे ने भी देवेंद्र फडणवीस को राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए शुभकामनाएं दी थी.बता दें कि महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार को राज ठाकरे ने अपना समर्थन दिया है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news