Maharashtra: नाले की सफाई न होने से भड़के शिवसेना विधायक, ठेकेदार को सड़क पर बैठाकर कचरा डलवाया
Advertisement
trendingNow1919524

Maharashtra: नाले की सफाई न होने से भड़के शिवसेना विधायक, ठेकेदार को सड़क पर बैठाकर कचरा डलवाया

महाराष्ट्र में शिवसेना विधायक दिलीप लांडे (Dilip Lande) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे नाले की सफाई न होने पर ठेकेदार पर कचरा फिंकवाते नजर आ रहे हैं.

ठेकेदार पर कचरा डालते हुए शिवसेना कार्यकर्ता

मुंबई: महाराष्ट्र में शिवसेना विधायक दिलीप लांडे (Dilip Lande) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे नाले की सही ढंग से सफाई न होने पर ठेकेदार को कूड़े के ढेर पर बिठाते और उस पर कचरा फिंकवाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी ने उद्धव सरकार पर हमला बोल दिया है. 

  1. शनिवार शाम की घटना
  2. विधायक ने दी घटना पर सफाई
  3. बीजेपी ने साधा निशाना

शनिवार शाम की घटना

जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार शाम 4 बजे की है. विधायक दिलीप लांडे (Dilip Lande) को शिकायत मिली थी कि चांदिवली इलाके में नाले की सफाई न होने के कारण गंदा पानी लोगों के घरों में जा रहा है. इससे नाराज होकर विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुंचे और हालात का जायजा लिया. शिकायत सही मिलने पर उन्होंने ठेकेदार को बुलाकर कचरे के ढेर पर बैठा दिया और फिर अपने कार्यकर्ताओं से कहकर उस पर कचरा डलवा दिया. 

विधायक ने दी घटना पर सफाई

ठेकेदार पर कचरा डलवाने की घटना के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है. वहीं विधायक दिलीप लांडे (Dilip Lande) ने अपनी हरकत को सही ठहराते हुए सफाई जारी की है. लांडे ने कहा, 'ठेकेदार ने लोगों की तकलीफ दूर करने का काम नहीं किया. ऐसे में लोगों की तकलीफ दूर करने की जिम्मदारी हमारी बनती है. जब हमने काम शुरू किया तो ठेकेदार खुद अपने आप आया. हमने उस पर कचरा नहीं फेका. हमने केवल उसको बैठाया और कहा कि काम करो.' 

VIDEO-

बीजेपी ने साधा निशाना

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी (BJP) ने उद्धव सरकार पर हमला बोल दिया है. बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा, 'झगड़ा कचरे का नहीं है. वास्तव में झगड़ा ठेकेदारी कमीशन में परसेंटेज का है. इस घटना के लिए उद्धव ठाकरे को शर्म आनी चाहिए.'

ये भी पढ़ें- क्या Maharashtra में फिर साथ आएंगे BJP-Shiv Sena? Athawale ने कहा, ‘सरकार बनाने का यही सही समय’

बीजेपी के ही दूसरे नेता राम कदम ने कहा, 'बीएमसी में शिवसेना की सरकार है. इनकी नौटंकी देखिये. इनके नेता कांट्रेक्टर को पीट रहे हैं. अगर पीटना ही है तो जो सत्ता में बैठे है. जिनकी आंखों के सामने करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार हो रहा है, उनको पीटें.'

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news