पुणे यूनिवर्सिटी में बदला अंग्रेजों के जमाने का ड्रेस कोड, छात्रों ने पहनी 'पुणेरी पगड़ी'
topStories1hindi488047

पुणे यूनिवर्सिटी में बदला अंग्रेजों के जमाने का ड्रेस कोड, छात्रों ने पहनी 'पुणेरी पगड़ी'

सावित्री बाई फुले पुणे विश्वविद्यालय के 114वें दीक्षांत समारोह में सालो सें चलते आ रहे अंग्रजों के जमाने का ड्रेस कोड आज से बदल गया.

पुणे यूनिवर्सिटी में बदला अंग्रेजों के जमाने का ड्रेस कोड, छात्रों ने पहनी 'पुणेरी पगड़ी'

अश्विनी पवार, पुणे: सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी का बदला हुआ ड्रेस कोड और पगडी को लेकर हुए विवाद की बीच पदवीदान समारोह आज (11 जनवरी) को संपन्न हुआ. एक जगह नए ड्रेसकोड सें छात्र खुश थे. दूसरी तरफ कुछ छात्र संगठन पुणेरी पगड़ी का विरोध कर रहे थे. छात्र संगठनों ने दीक्षांत समारोह के वक्त पुणेरी पगड़ी के खिलाफ नारेबाजी भी की.


लाइव टीवी

Trending news