एयरपोर्ट पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 20 हजार लोगों का डाटा बेस बरामद किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: इंदिरा गाधीं अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का दिल्ली पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गिरोह के कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें चार युवतियां भी शामिल हैं.
एयरपोर्ट पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, बीते दिनों नौकरी के नाम पर ठगी के कई मामले संज्ञान में आए थे. मामले की तफ्तीश के दौरान इस गिरोह को चिन्हिंत किया गया.
जिसके बाद, एयरपोर्ट पुलिस ने छापेमारी कर कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें चार युवतियां भी शामिल हैं.
इस गिरोह सरगना रिश्ते में मामा-भांजे हैं. एयरपोर्ट पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 20 हजार लोगों का डाटा बेस बरामद किया है.