Mamata Banerjee ने पीएम मोदी के लिए की विवादित टिप्पणी, BJP को कहा दंगाबाज पार्टी
Advertisement
trendingNow1854672

Mamata Banerjee ने पीएम मोदी के लिए की विवादित टिप्पणी, BJP को कहा दंगाबाज पार्टी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) हुगली के डनलप में जनसभा को संबोधित करते हुए मर्यादा भूल गईं और पीएम नरेंद्र मोदी को दानव, रावण और गुंडा तक कह दिया.

ममता बनर्जी ने हुगली के डनलप में जनसभा को संबोधित किया. (फोटो सोर्स-पीटीआई)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में होने वाले विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) से पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेताओं की बयानबाजी शुरू हो गई है. इस बीच बुधवार को हुगली के डनलप में जनसभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) मर्यादा भूल गईं और पीएम नरेंद्र मोदी को दानव, रावण और गुंडा तक कह दिया. बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने भी डनलप मैदान में सभा की थी.

  1. बंगाल पर गुंडे राज नहीं करेंगे: ममता बनर्जी
  2. ममता ने मोदी-शाह को कह दिया रावण और दानव
  3. रुजिरा से पूछताछ पर भड़की ममता बनर्जी
  4.  
  5.  
  6.  

बंगाल पर गुंडे राज नहीं करेंगे: ममता बनर्जी

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'हमेशा आप (बीजेपी) कहते हैं है कि तृणमूल कांग्रेस 'तोलाबाज', लेकिन मैं आज कहती हूं आप (बीजेपी) 'दंगाबाज और ढंगाबाज' है. बंगाल पर बंगाल शासन करेगा. बंगाल पर गुजरात शासन नहीं करेगा. हमें बंगाल नहीं, बांग्ला चाहिए. मोदी बंगाल पर राज नहीं करेंगे। बंगाल पर गुंडे और बदमाश राज नहीं करेंगे.'

मोदी-शाह को कह दिया रावण और दानव

जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) मर्यादा भूल गईं और पीएम मोदी व अमित शाह को रावण व दानव कह दिया. उन्होंने कहा, 'बहुत ज्यादा बोल रहे हैं और दो माह बाकी हैं, देखें कौन बाद में बोलता है. नरेंद्र मोदी झूठ बोल रहे हैं. बोल रहे हैं, बंगाल ले लेंगें, लेकिन बंगाल को लेना इतना आसन नहीं है. इस चुनाव में खेला होबे.. खेला तो होबे.. (खेल होगा) बीजेपी देखो खेला होबे..'

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के नाम पर सबसे बड़ा स्टेडियम, मोटेरा का नाम हुआ 'नरेंद्र मोदी स्टेडियम'

Video-

रुजिरा से पूछताछ पर भड़की ममता बनर्जी

सीबीआई द्वारा अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी से सीबीआई द्वारा पूछताछ पर भी ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी (BJP) महिलाओं का सम्मान नहीं करती है, यही कारण है कि रुजीरा को कोयला मामले में फंसाया जा रहा है और उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.

ममता ने मीडिया पर भी साधा निशाना

ममता बनर्जी ने मीडिया पर भी निशाना साधा और कहा, 'हमने कई विकास परियोजनाओं का काम किया है. मोदी ने क्या किया है? उन्होंने मीडिया मालिकों को धमकी दी है, मीडिया जो कुछ भी कहती है उस पर विश्वास न करें. फर्जी वीडियो हैं. पीएम झूठ बोल रहे हैं कि नौकरी नहीं हैं. कॉमरेड, आपने देश को बेच दिया है. हम गरीबी में नंबर 1 रहे हैं.'

गिरफ्तार करने की दी चुनौती

ममता बनर्जी ने कहा, 'हमें सीबीआई की धमकी दे रहे हैं, लेकिन गिरफ्तार करके दिखाए. कितने लोगों को गिरफ्तार करेंगे. 20 लाख लोगों को गिरफ्तार करना होगा. तुम मुझे यहां दबाओगे, मैं दिल्ली में पेड़ बनकर उठूंगी. एक घायल बाघिन खतरनाक होती है. खेल जारी है. ममता बनर्जी ने लोगों से कहा, 'यदि आप उन्हें बंगाल में हरा सकते हैं, तो जान लें कि वे भारत से गायब हो जाएंगे.'

'ट्रंप से भी होगी खराब स्थिति'

ममता बनर्जी ने कहा, 'नरेंद्र मोदी अमेरिका में ट्रंप के प्रचार के लिए गए थे. ट्रंप को नहीं जीता पाए. ट्रंप से भी नरेंद्र मोदी की खराब स्थिति होगी. कोयला चोर और तोलाबाज बोला जा रहा है, लेकिन दुर्गापुर में जिस फाइव होटल में मीटिंग करते हैं, वह किस कोयला माफिया का होटल है. यह बताएं.'

लाइव टीवी

Trending news