ममता बनर्जी ने BJP को बताया चंबल का डकैत, कहा- 'राष्ट्रपति शासन' से डराने की कोशिश
Advertisement
trendingNow1807476

ममता बनर्जी ने BJP को बताया चंबल का डकैत, कहा- 'राष्ट्रपति शासन' से डराने की कोशिश

ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने कहा कि बीजेपी (BJP) से बड़ा डकैत कोई नहीं है, ये चंबल के बड़े डकैत हैं. जलपाईगुड़ी के अपने संबोधन में ममता ने कहा, 'उत्तर बंगाल से हमें एक भी सीट नहीं मिली. हमारा क्या अपराध था. आपने बीजेपी को सारी सीटें क्यों दे दी.

फाइल फोटो

कोलकाला: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (West Bengal Election 2021) चुनाव में महज 6 महीने से भी कम का वक्त बाकी है. ऐसे में दोनों दलों के बीच जारी जुबानी जंग चरम पर पहुंच गई है. इस कड़ी में बंगाल की मुखिया ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने BJP की तुलना चंबल के डकैत से कर दी है.

चंबल के डकैतों से तुलना
ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने कहा कि बीजेपी (BJP) से बड़ा डकैत कोई नहीं है, ये चंबल के बड़े डकैत हैं. जलपाईगुड़ी के अपने संबोधन में ममता ने कहा, 'उत्तर बंगाल से हमें एक भी सीट नहीं मिली. हमारा क्या अपराध था. आपने बीजेपी को सारी सीटें क्यों दे दी. RSS से कुछ लोग आए और बोले तुम्हारी बेटी की शादी है हम देखेंगे. क्या देखते हो. मैं ऐसे बहुत अच्छी हूं लेकिन अगर मुझ पर आघात हुआ तो मैं ऐसा प्रतिघात करूंगी कि करोड़ों गुड़े लेकर भी रोक नहीं पाओगे.'

ये भी देखें- Exclusive : 'किसान बस दो साल नए कृषि कानून को अपनाकर देखें' - अनुराग ठाकुर​ 

राष्ट्रपति शासन की धमकी
बीजेपी पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा, 'बीजेपी, हैदराबाद से एक पार्टी उठाकर लाई है ताकि वोटों का ध्रुवीकरण हो जाए. ये लोग हमें राष्ट्रपति शासन लगा देने की डर दिखा रहे हैं. अरे लगा दो ना, अच्छा ही होगा मैं सड़क सड़क घूम आऊंगी और तुम्हारा सारा वोट ले लूंगी.'

शुभेंदु अधिकारी पर साधा निशाना
ममता बनर्जी शुभेंदु अधिकारी का नाम लिए बगैर कहा कि यह TMC की शपथ है, ऐसे लोगों को माफ नहीं किया जाएगा जिन्होंने 10 साल तक पार्टी में रह कर सत्ता का स्वाद चखा. जो लोग चुनाव के दौरान पाला बदलते हैं, उन्हें बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बकौल ममता ये पार्टी के कार्यतर्ताओं के लिए परीक्षा की घड़ी है जो 10 साल से तृणमूल कांग्रेस के साथ थे. इसलिए वो 2021 में इतनी मेहनत करें कि बीजेपी अपने मंसूबे में कामयाब न हो सके.  

Central deputation पर सवाल
सीएम ममता बनर्जी ने सूबे के IAS-IPS अधिकारियों को लेकर उठे मुद्दे पर भी नाराजगी जताई. ममता ने कहा 'पुलिस (Police) राज्य के अंतर्गत आती है लेकिन वे उन्हें बुला रहे हैं. जब भी कोई वीआईपी काफिला गुजरता है, तो उसका एक प्रोटोकॉल होता है. इतने बड़े वीआईपी मूवमेंट की क्या जरूरत है कि VIP काफिले में 50 गाड़ियों की क्या जरूरत थी. VIP लोगों के पीछे 50 गुंडो क्यों होने चाहिए.'

भाजपा सूबे में तृणमूल कांग्रेस (TMC) को सत्ता से बेदखल करने की कोशिश में जुटी है. बीजेपी हर हाल में उस बंगाल को फतह करना चाहती है जहां ममता, वाम दलों की 34 साल की सियासी सल्तनत ध्वस्त कर 2011 में सत्ता पर आसीन हुईं थी.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news