दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बजट (Union Budget 2021) को छलावा बताया है. सिसोदिया ने कहा कि इस बजट में दिल्ली के साथ धोखा हुआ है. इस बजट में 325 करोड़ दिए जो दिल्ली को पहले से मिलते थे.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बजट (Union Budget 2021) को छलावा बताया है. सिसोदिया ने कहा कि इस बजट में दिल्ली के साथ धोखा हुआ है. इस बजट में 325 करोड़ दिए जो दिल्ली को पहले से मिलते थे. कोरोना महामारी ( Corona Pandemic) के बाद इस बार ज्यादा बजट की उम्मीद थी, केंद्र सरकार ने एजुकेशन बजट (Education Budget) कम कर दिया.
बीजेपी की केंद्र सरकार ने बजट में दिल्ली को फिर निराश किया है. दिल्ली को बजट में केवल 325 करोड़ मिले है जबकि दिल्ली के लोग 1.5 लाख करोड़ का टैक्स केंद्र को देते हैं. 1/N
— Manish Sisodia (@msisodia) February 1, 2021
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा, ' आत्मनिर्भर केवल जुमले से नहीं बन जाएंगे. नई एजुकेशन पालिसी (New Education Policy) में आप देश के लोगों को धोखा दे रहे हैं. सिसोदिया ने केंद्र पर दिल्ली वालों के साथ नाइंसाफी करने का आरोप लगाया है.
उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने आरोप लगाया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) ने इस बार अपने पिटारे से दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी (MCD) को भी कुछ नहीं दिया. बकौल सिसोदिया, 'बीजेपी की सरकार ने बीजेपी शासित MCD को भी एक रुपया नहीं दिया, जबकि देश भर के नगर निगमों के लिए 2 लाख करोड़ रुपए दिए गए हैं. MCD चुनाव के वक्त BJP ने कहा था कि वे केंद्र सरकार से सीधे MCD को पैसा लाएंगे.'
LIVE TV