गोवा के बीमार चल रहे मुख्यमंत्री ने बीजेपी के झंडे के साथ तस्वीर साझा की
Advertisement
trendingNow1498443

गोवा के बीमार चल रहे मुख्यमंत्री ने बीजेपी के झंडे के साथ तस्वीर साझा की

पर्रिकर ने तस्वीर के साथ ट्वीट किया कि बीजेपी ने भारत के हित को हर चीज में तरजीह दी है. 

फोटो साभार : Twitter

पणजी: गोवा के बीमार चल रहे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने मंगलवार को एक तस्वीर जारी की जिसमें वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ भाजपा का झंडा पकड़े हुए हैं. पर्रिकर ने पार्टी के ‘मेरा परिवार भाजपा परिवार’ अभियान के तहत तस्वीर साझा की है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में इस अभियान की शुरुआत की थी. 

पर्रिकर ने तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ''बीजेपी ने भारत के हित को हर चीज में तरजीह दी है. ऐसे परिवार का हिस्सा होने पर गर्व है जो भारत में ऐसे बदलाव कर रहा है जैसा पहले कभी नहीं हुआ.'' इस तस्वीर में पर्रिकर व्हील चेयर पर बैठे हुए हैं और उन्होंने अपने हाथ में बीजेपी का झंडा थामा हुआ है. तस्वीर में उनका बड़ा बेटा उत्पल और बहू खड़ी नजर आ रही हैं. पर्रिकर (63) अग्नाशय की बीमारी से पीड़ित हैं और पिछले एक साल के दौरान वह गोवा, दिल्ली, मुंबई और अमेरिका के अस्पतालों में भर्ती हो चुके हैं.

(इनपुट भाषा से)

Trending news