Coronavirus के बढ़ते संकट के बीच वैष्णो देवी मंदिर ने प्रसाद चढ़ाने पर लगाई रोक, श्रद्धालुओं को नहीं लगाया जाएगा तिलक
Advertisement
trendingNow1879334

Coronavirus के बढ़ते संकट के बीच वैष्णो देवी मंदिर ने प्रसाद चढ़ाने पर लगाई रोक, श्रद्धालुओं को नहीं लगाया जाएगा तिलक

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Mata Vaishno Devi Shrine Board) ने माता वैष्णो देवी गुफा में प्रसाद चढ़ाने और पुजारियों द्वारा श्रद्धालुओं को तिलक लगाने की परंपरा पर रोक लगा दी है.

वैष्णो देवी यात्रा पर रोक नहीं लगाई गई है.

श्रीनगर: देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) तेजी से पैर पसार रहा है और पिछले कुछ दिनों से रोजाना 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Mata Vaishno Devi Shrine Board) ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है.

माता वैष्णो देवी गुफा में प्रसाद चढ़ाने पर रोक

कोरोना के प्रसार को देखते हुए माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Mata Vaishno Devi Shrine Board) ने माता वैष्णो देवी गुफा में प्रसाद चढ़ाने और पुजारियों द्वारा श्रद्धालुओं को तिलक लगाने की परंपरा पर रोक लगा दी है. हालांकि अभी यात्रा पर रोक नहीं लगाई गई है और भक्त माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में आज से Night Curfew लागू, जानें किसे मिलेगी छूट और किन्हें लेना होगा ई-पास?

लाइव टीवी

24 घंटे में 96982 नए मामले आए सामने

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 96,982 नए मामले सामने आए हैं और 446 लोगों की मौत हुई हैं. इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,26,86,049 हो गई है और अब तक 1,65,547 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इससे पहले सोमवार को अब तक के सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे और 1.03 लाख लोग इस महामारी से संक्रमित हुए थे.

इन 11 राज्यों में 90 फीसदी से अधिक नए केस

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus in Maharashtra) तेजी से फैल रहा है और रोजाना करीब 50 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 47288 नए केस मिले, जबकि 26252 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो गए, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 155 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके कारण अब मृतकों की कुल संख्या 56033 हो गई है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news