Mahua Moitra: 'मुस्लिम डिलीवरी बॉय नहीं चाहिए', ऐसी सोच रखने वालों पर भड़कीं महुआ मोइत्रा, कह दी ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow11331769

Mahua Moitra: 'मुस्लिम डिलीवरी बॉय नहीं चाहिए', ऐसी सोच रखने वालों पर भड़कीं महुआ मोइत्रा, कह दी ये बड़ी बात

Mahua Moitra News: अपने घर या ऑफिस में खाने की डिलीवरी के लिए मुस्लिम डिलीवरी बॉय मत भेजिएगा. ऐसी डिमांड के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. ताजा मामला हैदराबाद (Hyderabad) में दिखा, जिसके बाद भड़की सांसद महुआ मोइत्रा ने ऐसे लोगों के लिए क्या कहा आइए जानते हैं.

PTI

Mahua Moitra Slams Swiggy Customers: फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) से मुस्लिम डिलीवरी (Muslim delivery boy) बॉय न भेजने की डिमांड को लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. महुआ ने स्विगी से ऐसे ग्राहकों का नाम सार्वजनिक करने की अपील की है. उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी को ऐसे ग्राहकों को ब्लैकलिस्ट में डालते हुए पुलिस में FIR करानी चाहिए. 

ट्वीट करके जताया आक्रोश

बताते चलें कि हाल ही में हैदराबाद (Hyderabad) में एक ऐसी डिमांड सामने आई थी. जिसे लेकर सांसद महुआ ने लिखा, 'घृणा और कट्टरता के इस सामान्यीकरण को देखकर दुख हुआ. जो छिपा हुआ व्यक्तिगत पूर्वाग्रह हुआ करता था, वह अब बहुसंख्यकवाद की सार्वजनिक उद्घोषणा बनता जा रहा है. स्विगी प्लीज आप कस्टमर को ब्लैकलिस्ट कीजिए, उसका नाम सार्वजनिक कीजिए और पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराइए. यह पूरी तरह से अवैध है.'

वायरल था स्क्रीनशॉट

आपको बताते चलें कि एक ग्राहक ने फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी से पर्सनल रिक्वेट की थी. उसकी इसी अपील का स्क्रीन शॉट वायरल हो गया था. बताया जा रहा है कि तेलंगाना स्टेट टैक्सी ऐंड ड्राइवर्स जॉइंट ऐक्शन कमिटी के चेयरमैन शैक सलालुद्दीन ने इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया था. हालांकि उन्होंने कस्टमर का नाम और डीटेल छिपा दी थी. उन्होंने लिखा था कि हम सभी के लिए काम करते हैं चाहे वो किसी भी धर्म के लोग हों.

देश में पहले भी कुछ शहरों में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं. जिसके बाद इसी तरह का विवाद हुआ था.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news