Trending Photos
Mahua Moitra Slams Swiggy Customers: फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) से मुस्लिम डिलीवरी (Muslim delivery boy) बॉय न भेजने की डिमांड को लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. महुआ ने स्विगी से ऐसे ग्राहकों का नाम सार्वजनिक करने की अपील की है. उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी को ऐसे ग्राहकों को ब्लैकलिस्ट में डालते हुए पुलिस में FIR करानी चाहिए.
ट्वीट करके जताया आक्रोश
बताते चलें कि हाल ही में हैदराबाद (Hyderabad) में एक ऐसी डिमांड सामने आई थी. जिसे लेकर सांसद महुआ ने लिखा, 'घृणा और कट्टरता के इस सामान्यीकरण को देखकर दुख हुआ. जो छिपा हुआ व्यक्तिगत पूर्वाग्रह हुआ करता था, वह अब बहुसंख्यकवाद की सार्वजनिक उद्घोषणा बनता जा रहा है. स्विगी प्लीज आप कस्टमर को ब्लैकलिस्ट कीजिए, उसका नाम सार्वजनिक कीजिए और पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराइए. यह पूरी तरह से अवैध है.'
Sickening to see normalisation of hatred & bigotry - what would earlier be hidden personal prejudices now become proud public proclamations of majoritarianism.@Swiggy pls blacklist customer, make name public & also file police complaint. This is blatantly illegal. https://t.co/WRzKIlAZhs
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) September 1, 2022
वायरल था स्क्रीनशॉट
आपको बताते चलें कि एक ग्राहक ने फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी से पर्सनल रिक्वेट की थी. उसकी इसी अपील का स्क्रीन शॉट वायरल हो गया था. बताया जा रहा है कि तेलंगाना स्टेट टैक्सी ऐंड ड्राइवर्स जॉइंट ऐक्शन कमिटी के चेयरमैन शैक सलालुद्दीन ने इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया था. हालांकि उन्होंने कस्टमर का नाम और डीटेल छिपा दी थी. उन्होंने लिखा था कि हम सभी के लिए काम करते हैं चाहे वो किसी भी धर्म के लोग हों.
देश में पहले भी कुछ शहरों में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं. जिसके बाद इसी तरह का विवाद हुआ था.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर