Exclusive: 'मेट्रो मैन' E Sreedharan ने बताया क्यों बनना चाहते हैं केरल के मुख्यमंत्री, PM मोदी को लेकर कही ये बात
Advertisement
trendingNow1857768

Exclusive: 'मेट्रो मैन' E Sreedharan ने बताया क्यों बनना चाहते हैं केरल के मुख्यमंत्री, PM मोदी को लेकर कही ये बात

ई श्रीधरन (E Sreedharan) ने कहा, 'मेरे राजनीति में शामिल होने का कारण केरल है. दरअसल, केरल के लोग भ्रष्टाचार, घोटालों और भाई-भतीजावाद से तंग आ चुके हैं. मौजूदा समय में राज्य में वित्तीय दिवालियापन और बेरोजगारी अपने चरम पर है. ऐसे में मैं अपने तकनीकी ज्ञान और अनुभवों से केरल की जनता की सेवा करना चाहता हूं.'

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: भारत के 'मेट्रो मैन' के नाम से मशहूर ई श्रीधरन (E Sreedharan) औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं. श्रीधरन ने बीते गुरुवार को केरल (Kerala) के मलप्पुरम में बीजेपी के एक कार्यक्रम में पार्टी ज्वाइन की. इस बीच ई श्रीधरन ने Zee News की डिप्टी एडिटर अदिति त्‍यागी (Aditi Tyagi) से खास बातचीत में राजनीति में आने और मुख्यमंत्री बनने की संभावनाओं पर खुलकर बातचीत की. 

इसलिए राजनीति में आए 'मेट्रो मैन'

ई श्रीधरन ने कहा, 'मेरे राजनीति में शामिल होने का कारण केरल है. दरअसल, केरल के लोग भ्रष्टाचार, घोटालों और भाई-भतीजावाद से तंग आ चुके हैं. मौजूदा समय में राज्य में वित्तीय दिवालियापन और बेरोजगारी अपने चरम पर है. ऐसे में मैं अपने तकनीकी ज्ञान और अनुभवों से केरल की जनता की सेवा करना चाहता हूं.'

ये भी पढ़ें- 'मेट्रो मैन' श्रीधरन ने बताई BJP में शामिल होने की असल वजह, कहा- लोग तंग आ चुके हैं

'तेजी से निर्णय लेते हैं नरेंद्र मोदी'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ काम करने के अपने अनुभवों के बारे में बताते हुए 'मेट्रो मैन' ने कहा, 'तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम करना एक अलग तरह का अनुभव था. ये वह समय था जब हमने काफी अध्ययन के बाद मेट्रो परियोजना का विवरण तैयार किया. नरेंद्र मोदी ने निर्णय लेने में काफी तेजी दिखाई.' ई श्रीधरन ने कहा कि नरेंद्र मोदी की स्वतंत्र योजनाओं में काफी दिलचस्पी है. 

मुख्यमंत्री पद संभालने को तैयार: श्रीधरन

केरल के मुख्यमंत्री बनने की संभावना पर उन्होंने कहा, 'उनके पास राज्य के लिए विकास योजना को लागू करने का बेहतर मौका होगा.' उन्होंने कहा, 'मैं केरल का मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हूं. मैं ये नहीं कह रहा कि मुख्यमंत्री बनने के लिए राजनीति में आया हूं, लेकिन अगर मुझे सीएम उम्मीदवार के रूप में प्रोजेक्ट किया जाता है, तो यह निश्चित रूप से पार्टी को एक बेहतर छवि देगा और मेरे लिए कई विकास योजनाओं को लागू करना आसान होगा.'

उन्होंने आगे कहा, 'मुख्यमंत्री बनना मेरा लक्ष्य नहीं है, मैं केवल यह कह रहा हूं कि अगर मुझे जिम्मेदारी दी जाती है, तो यह पार्टी के साथ-साथ लोगों के लिए भी अच्छा होगा और मैं इस जिम्मेदारी को बहुत अच्छी तरह से निभाऊंगा.'

बेदाग रही है मेट्रो मैन की छवि 

देश में ‘मेट्रो मैन’ के नाम से मशहूर श्रीधरन ने अपने नेतृत्व में ‘कोंकण रेलवे’ और ‘दिल्ली मेट्रो’ (Delhi Metro) का निर्माण कर भारत के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को पूरी तरह बदल कर रख दिया. इसके बाद उनका बनाया मॉडल देश के कई प्रमुख शहरों में अपनाया गया. इस दौरान उनका सम्मान राजनीति से इतर केरल ही नहीं बल्कि देश भर में हुआ.  

LIVE TV

गौरतलब है कि श्रीधरन कह चुके हैं कि अगर भाजपा को इस साल अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत मिलती है तो उनका ध्यान बड़े स्तर पर आधारभूत संरचना का विकास करना और राज्य को कर्ज के जाल से निकालने पर होगा. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें सीएम पद की जिम्मेदारी मिली तो वो डीएमआरसी की तरह प्रभावशाली तरीके से प्रदेश का संचालन करेंगे. 

2 मई को नतीजे

गौरतलब है कि 140 सदस्यीय केरल विधानसभा के लिए राज्य में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी. वहीं चुनाव आयोग (ECI) ने सूबे की नई सरकार के लिए मतगणना की तारीख 2 मई तय की है. 

Trending news