MHA ने EC को सौंपी पश्चिम बंगाल में होने वाली राजनीतिक हिंसाओं की रिपोर्ट, पिछले 3 सालों में गई 97 लोगों की जान
Advertisement
trendingNow1859467

MHA ने EC को सौंपी पश्चिम बंगाल में होने वाली राजनीतिक हिंसाओं की रिपोर्ट, पिछले 3 सालों में गई 97 लोगों की जान

केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने चुनाव आयोग (Election Commission) को एक रिपोर्ट सौंपी है, जिससे पश्चिम बंगाल (West Bengal) में होने वाली राजनीतिक हिंसाओं (Political Violence) और मौतों का खुलासा हुआ है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में होने वाले विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) से पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने चुनाव आयोग (Election Commission) को एक रिपोर्ट सौंपी है. गृह मंत्रालय ने चुनाव आयोग को पश्चिम बंगाल में होने वाली राजनीतिक हिंसाओं (Political Violence) की जानकारी दी है और इससे जुड़े आंकड़े शेयर किए हैं.

  1. 1 जनवरी से 7 जनवरी 2021 के बीच बंगाल में 23 राजनीतिक हिंसाएं
  2. 2019 लोक सभा चुनाव के दौरान हिंसा के 693 मामले सामने आए थे
  3. 1 जून से 31 दिसंबर 2019 तक राजनीतिक हिंसा के 852 मामले दर्ज किए गए

1 जनवरी से 7 जनवरी के बीच 23 राजनीतिक हिंसाएं

गृह मंत्रालय (MHA) के सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग को दिए रिपोर्ट में बताया गया है कि इस साल एक जनवरी से 7 जनवरी के बीच पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा के 23 मामले हुए और 2 लोगों की जान गई. जबकि पिछले साल यानी साल 2020 में पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा के 663 मामले सामने आए थे और इस दौरान 57 लोगों की मौत हुई थी.

ये भी पढ़ें- Assembly Election: टिकट बंटवारे को लेकर BJP की बैठक आज, PM मोदी-अमित शाह होंगे शामिल

लोक सभा चुनाव के दौरान आए थे 693 मामले

गृह मंत्रालय के अनुसार साल 2019 में लोक सभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के दौरान हिंसा के 693 मामले पश्चिम बंगाल में सामने आए थे, जबकि इस दौरान हिंसा में 11 लोगों की मौत हुई थी. इतना ही नहीं साल 2019 में 1 जून से लेकर 31 दिसंबर तक राजनीतिक हिंसा के 852 मामले दर्ज किए गए और 61 लोगों की मौत हुई थी.

2018 में अलग-अलग पार्टियों के 23 लोगों की मौत

गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, साल 2018 में पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनावों के दौरान राजनीतिक हिंसा में 23 लोगों की मौत हुई थी. मारे गए 23 लोग अलग अलग पार्टी के राजनीतिक कार्यकर्ता थे. पश्चिम बंगाल हमेशा से राजनीतिक हिंसा और हत्याओं के मामले में देश में टॉप पर रहा है.

पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में होगी वोटिंग

बता दें कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) की 294 विधान सभा सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी. राज्य में 27 मार्च, एक अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होंगे, जबकि चुनाव परिणाम 2 मई को आएंगे. पहले और दूसरे चरण में 30-30 सीटों, तीसरे चरण में 31 सीटों, चौथे चरण में 44 सीटों, पांचवें चरण में 45 सीटों, छठे चरण में 43 सीटों, सातवें चरण में 36 सीटों और आठवें चरण में 35 सीटों पर मतदान करवाया जाएगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news