समय रहते पायलट के विमान छोड़ने के कारण वह सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे.
Trending Photos
बीकानेर: एक मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. लेकिन समय रहते पायलट के विमान छोड़ने के कारण वह सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे. इस विमान ने यहां से 13 किमी दूर नाल एयरबेस से उड़ान भरी थी. हादसे की वजह का अभी पता नहीं चल सका है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है. कुछ दिन पहले जैसलमेर में मिग-27 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
यह दुर्घटना शोभासर गांव के पास हुई. वायु सेना की टीम मौके पर पहुंच गई है. ग्रामीणों में धमाके के बाद दहशत है.