Mizoram: आग का गोला बना पेट्रोल से भरा टैंकर, चार लोगों की दर्दनाक मौत, 10 से ज्यादा घायल
Advertisement
trendingNow11416358

Mizoram: आग का गोला बना पेट्रोल से भरा टैंकर, चार लोगों की दर्दनाक मौत, 10 से ज्यादा घायल

Mizoram tanker exploded: आइजोल जिले के तुइरियाल में पेट्रोल ले जा रहे एक टैंकर में आग लगने से कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए.

Mizoram: आग का गोला बना पेट्रोल से भरा टैंकर, चार लोगों की दर्दनाक मौत, 10 से ज्यादा घायल

Mizoram tanker exploded: आइजोल जिले के तुइरियाल में पेट्रोल ले जा रहे एक टैंकर में आग लगने से कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. आइजोल के एसपी सी लालरुआ ने कहा कि हादसे में एक चार पहिया टैक्सी और दो दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. घटना तुइरियाल इलाके की है जहां पेट्रोल ले जा रहे एक टैंकर में आग लग गई.

आइजोल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सी लालरुआ ने एएनआई को बताया कि अब तक चार शव घटनास्थल से बरामद किए जा चुके हैं. घटना में 10 अन्य लोग भी घायल हो गए. आग की घटना में एक चार पहिया टैक्सी और दो दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. घायलों को तुइरियाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे के बाद मौके पर हाहाकार मच गया. आसपास सो रहे लोगों में भगदड़ मच गई. आग की लपटों को देख लोग फौरन मौके पर पहुंचे. पुलिस के पहुंचने से पहले लोगों ने पानी डालकर टैंकर की आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन टैंकर में पेट्रोल होने के कारण आग पर तत्काल काबू नहीं पाया जा सका.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news