पहली बार बनी सबसे युवा कैबिनेट, 35 साल का ये नेता सबसे यंग चेहरा
Advertisement
trendingNow1937398

पहली बार बनी सबसे युवा कैबिनेट, 35 साल का ये नेता सबसे यंग चेहरा

बुधवार को शपथ लेने वाले 43 मंत्रियों की औसत उम्र 56 वर्ष है हालांकि नई मंत्रिपरिषद की औसत आयु 58 वर्ष है. फेरबदल और विस्तार से पहले मंत्रिपरिषद की औसत आयु 61 वर्ष थी.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार के बाद नई मंत्रिपरिषद की औसत उम्र 61 वर्ष से घटकर 58 वर्ष हो गई है. मंत्रिपरिषद में 35 वर्षीय निशीथ प्रमाणिक (Nisith Pramanik) सबसे कम उम्र के मंत्री हैं जो पश्चिम बंगाल  के कूचबिहार (Cooch Behar) से सांसद हैं. इसमें सबसे अधिक आयु के सदस्य सोम प्रकाश हैं जो 72 वर्ष के हैं.

  1. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहले मंत्रिमंडल विस्तार
  2. महत्वपूर्ण फेरबदल और विस्तार में 43 मंत्रियों ने शपथ ली
  3. रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर समेत 12 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

अबतक की सबसे यंगेस्ट कैबिनेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली नई मंत्रिपरिषद में 77 सदस्य हैं. इसमें 50 वर्ष से कम आयु के अन्य मंत्रियों में स्मृति ईरानी (45 वर्ष), किरेन रिजिजू (49 वर्ष), मनसुख मंडाविया (49 वर्ष), कैलाश चौधरी (47 वर्ष), संजीव बालियान (49 वर्ष), अनुराग ठाकुर (46 वर्ष), डॉ. भारती प्रवीण पवार (42 वर्ष), अनुप्रिया सिंह पटेल (40 वर्ष), शांतनु ठाकुर (38 वर्ष), जॉन बारला (45 वर्ष) और डॉ. एल मुरुगन (44 वर्ष) शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- UP के सियासी चक्रव्‍यूह की रचना के लिए टीम-15 तैयार, कैबिनेट फेरबदल में दिखी रणनीति

औसत उम्र 61 से घटकर 58 हुई

केंद्रीय मंत्रिपरिषद में बुधवार को हुए महत्वपूर्ण फेरबदल और विस्तार में 43 मंत्रियों ने शपथ ली. इससे पहले डॉ. हर्षवर्द्धन, रमेश पोखरियाल निशंक, रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर सहित कई मंत्रियों ने मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया था.

ये भी पढ़ें-  कैबिनेट में फेरबदल के साथ ही नए मंत्रियों को मिले विभाग, जानें किसको क्‍या मिला

शपथ लेने वालों में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता सर्बानंद सोनोवाल के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया, नारायण राणे, भूपेन्द्र यादव आदि शामिल हैं. वहीं, जी किशन रेड्डी, पुरूषोत्तम रुपाला, अनुराग ठाकुर, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मंडाविया, आर के सिंह, किरेन रिजिजू ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news