Bihar Bypoll: बाहुबली Anant Singh की पत्नी के समर्थन में उतरे Nitish Kumar, RJD ने शेयर किया वीडियो
Advertisement

Bihar Bypoll: बाहुबली Anant Singh की पत्नी के समर्थन में उतरे Nitish Kumar, RJD ने शेयर किया वीडियो

Bihar Politics: बिहार के मोकामा विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD)  ने पूर्व विधायक रहे अनंत कुमार सिंह (Anant Singh) की पत्नी नीलम देवी को उम्मीदवार बनाया है.

Bihar Bypoll: बाहुबली Anant Singh की पत्नी के समर्थन में उतरे Nitish Kumar, RJD ने शेयर किया वीडियो

Mokama Bypoll: बिहार के मोकामा विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) चुनावी प्रचार में उतर गए हैं. उन्होंने मोकामा विधानसभा क्षेत्र के वोटर्स से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) उम्मीदवार और पूर्व विधायक रहे अनंत कुमार सिंह (Anant Singh) की पत्नी नीलम देवी का समर्थन करने का आग्रह किया. बता दें कि अनंत सिंह की अयोग्यता के कारण इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.

आरजेडी ने जारी किया नीतीश कुमार का वीडियो

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने करीब डेढ़ मिनट के एक वीडियो मैसेज में लोगों से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) उम्मीदवार नीलम देवी (Neelam Devi) का समर्थन करने की अपील की. नीतीश कुमार का यह वीडियो आरजेडी ने अपने ट्विटर पर शेयर किया और लिखा, 'माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मोकामा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता मालिकों के नाम संदेश.'

चोट की वजह से चुनाव प्रचार से दूर हैं नीतीश कुमार

दो सप्ताह पहले एक दुर्घटना में लगी चोट की वजह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) चुनाव प्रचार अभियान में भाग लेने में असमर्थ हैं. आरजेडी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार के लिए नहीं जाने की अटकलों के बीच नीतीश कुमार का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अनंत सिंह (Anant Singh) की पत्नी नीलम देवी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के साथ मोकामा जाने वाला था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से नहीं जा सका.'

नीतीश कुमार ने पुराने जुड़ाव की दिलाई याद

अपनी अपील में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मोकामा के मतदाताओं को विधानसभा क्षेत्र के साथ अपने पुराने जुड़ाव की याद दिलाई. बता दें कि नीतीश कुमार ने बाढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस सीट का 5 बार प्रतिनिधित्व किया है.

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मोकामा में अपनी सरकार द्वारा विशेष रूप से ताल (आर्द्रभूमि) क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की बात की, जहां पिछले कुछ वर्षों में सड़क संपर्क और बिजली आपूर्ति में सुधार हुआ है. उन्होंने कहा, 'क्षेत्र में 1600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए काम प्रगति पर है. इनका पूरा होना स्थानीय निवासियों के लिए खुशी का और ऐतिहासिक अवसर होगा.'

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा, 'मैं खुद नहीं आ पाया, लेकिन मैं मोकामा के सभी लोगों से महागठबंधन की उम्मीदवार नीलम देवी की भारी जीत सुनिश्चित करने की अपील करता हूं, जो राजद के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं.'

अनंत सिंह के अयोग्य घोषित होने के बाद खाली हुई सीट

बाहुबली अनंत सिंह (Anant Singh) को उनके घर से हथियार और विस्फोटक की बरामदगी से संबंधित एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद इस साल की शुरुआत में अयोग्य घोषित कर दिया गया था. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के कभी विश्वासपात्र रहे अनंत सिंह ने 2015 में जदयू को छोड़ने से पहले लगातार दो बार इस दल के टिकट पर मोकामा सीट से जीत दर्ज की थी और उसके बाद उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सीट बरकरार रखी. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अनंत सिंह ने राजद का रुख किया था.

27 साल बाद मोकामा से लड़ रही है बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी (BJP) 27 साल के अंतराल के बाद मोकामा विधानसभा सीट (Mokama Assembly Election) से चुनाव लड़ रही है. पार्टी ने बाहुबली अनंत सिंह (Anant Singh) की पत्नी नीलम देवी के विरोध में मोकामा के एक अन्य बाहुबली ललन सिंह की पत्नी उम्मीदवार हैं.
(इनपुट- न्यूज एजेंसी भाषा)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news