NOIDA में पान के ‘खोखे’ का मंथली रेंट.. 3bhk फ्लैट के एक साल का किराया, खरीद लेंगे कार भी
Advertisement
trendingNow11524682

NOIDA में पान के ‘खोखे’ का मंथली रेंट.. 3bhk फ्लैट के एक साल का किराया, खरीद लेंगे कार भी

Noida Paan Kiosk: नोएडा में पान के ‘खोखे’ की कीमत भी आम इंसान के बजट में नहीं है. नोएडा में पान के ‘खोखे’ की कीमत का अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल है. आइये आपको बताते हैं यह ‘खोखा’ कितने में बिका.

NOIDA में पान के ‘खोखे’ का मंथली रेंट.. 3bhk फ्लैट के एक साल का किराया, खरीद लेंगे कार भी

Noida Paan Kiosk: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ती महंगाई का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है. यहा आम इंसान अपनी इच्छाओं में कटौती कर गुजर-बसर कर रहा है. मकान किराया हो या फिर टैवेल का खर्च, सब आसमान छू रहे हैं. ऐसे में हम अब जो आपको बताने जा रहे हैं वो आपके लिए होश उड़ाने वाला होगा. नोएडा में एक छोटी सी पान की दुकान लगाना भी आम इंसान के बस की बात नहीं है. आप खुद अंदाजा लगाइये कि नोएडा में एक पान के खोखे का किराया किताना होगा? इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है. आइये आपको बताते हैं नोएडा में एक पान के खोखे की कीमत कितनी है.

उत्तर प्रदेश के प्रवेश द्वार के रूप में चर्चित नोएडा में पान के खोखे भी लाखों रुपये के मासिक किराये पर उठे हैं. यह दिल्ली से सटे इस क्षेत्र में वाणिज्यिक संपत्ति की भारी मांग को दर्शाता है. नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी कुमार संजय ने बताया कि मंगलवार को शहर के सेक्टर-18 में किराये पर कियोस्क (खोखा) नीलाम किए गए. सबसे बड़ी बोली सवा तीन लाख रुपये मासिक किराये की लगाई गई है. यह बोली सेक्टर-18 में बीड़ी-सिगरेट बेचने वाले एक दुकानदार ने लगाई है. इस कियोस्क का क्षेत्रफल केवल 7.59 वर्गमीटर है.

उन्होंने बताया कि प्राधिकरण ने आरक्षित किराया 27,000 रुपये महीना तय किया था. इससे ऊपर बोली लगानी थी. इस योजना में 10 खोखे नीलाम किए जाने थे. मंगलवार को सात खोखों पर बोली लगी है. उन्होंने बताया कि जिस खोखे के लिए सवा तीन लाख रुपये महीना किराये की बोली लगाई गई है, उसे हासिल करने के लिए 20 लोग मैदान में थे. सेक्टर-18 में बीड़ी-सिगरेट बेचने वाले छोटे से दुकानदार सोनू कुमार झा ने सबसे ज्यादा सवा तीन लाख रुपये महीना किराये की बोली लगाकर यह खोखा हासिल किया है. अब उन्हें 14 माह के अग्रिम किराये का भुगतान कर अगले 10 दिन में आवंटन पत्र हासिल करना है.

सेक्टर-18 में ही सुमित अवाना और सिद्धेश्वर नाथ पांडे नामक दो आवेदकों ने 1,90,000 रुपये महीना किराये की बोली लगाकर खोखे लिए हैं. विनोद प्रसाद यादव नामक व्यक्ति ने 1,03,000 रुपये महीना के किराये पर एक खोखा लिया है. प्रियंका गुप्ता ने 69,000 रुपये, शिवांगी शर्मा पोरवाल ने 70,000 रुपये और एक अन्य आवेदक अजय कुमार यादव ने 1,80,000 रुपये महीने के किराये पर यहां खोखे हासिल किए हैं.

नोएडा प्राधिकरण का कहना है कि इन कियोस्क को लेकर बड़ी संख्या में आवेदन मिले. प्राधिकरण ने केवल 27,000 रुपये महीना किराये से बोली की शुरुआत की थी. अब इन खोखो के लिए 20 जनवरी को आवंटन पत्र जारी किए जाएंगे. प्राधिकरण को इनसे सालाना 1.24 करोड़ रुपये का किराया प्राप्त होगा. प्राधिकरण की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया है कि योजना के तहत 10 खोखे नीलाम किए जाने थे. मंगलवार को केवल सात पर बोली लगाई गई है. नीलामी के लिए प्रत्येक कियोस्क के सापेक्ष न्यूनतम तीन आवेदक आने जरूरी हैं. तीन कियोस्क के 3-3 आवेदक नहीं मिले हैं.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news