Corona Update: फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार , 2 हजार से अधिक नए केस तो 40 हुईं मौतें
Advertisement
trendingNow11158816

Corona Update: फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार , 2 हजार से अधिक नए केस तो 40 हुईं मौतें

Covid Cases in India: भारत में कोरोना के नए केस में फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है. पिछले 24 घंटे में 2 हजार से अधिक नए केस दर्ज किए गए. वहीं, इस दौरान कुल 40 मौत संक्रमण के कारण हुई. 

 

फाइल फोटो

Coronavirus India Update: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,067 नए मामले सामने आए हैं, जबकि बीते दिन में कोरोना के 1,247 मामले दर्ज किए गए थे.  ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी.

40 मौत दर्ज

मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में 40 लोगों की मौत हुई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,22,006 हो गई है. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 12,340 हो गई है. देश में पॉजिटिविटी रेट 0.03 प्रतिशत है.

1,500 से अधिक मरीज ठीक

एक दिन में कुल मिलाकर  1,547 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे महामारी की शुरूआत के बाद से अब तक रिकवर हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,13,248 हो गई है. भारत की रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत है. देशभर में कुल 4,21,183 कोरोना टेस्ट किए गए.

83 करोड़ से अधिक टेस्ट

भारत ने अब तक 83.29 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए हैं. देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.38 प्रतिशत है, जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 0.49 प्रतिशत है. रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वैक्सीनेश कवरेज 186.90 करोड़ से अधिक हो गया है, यह 2,28,31,901 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है.

ढाई करोड़ से अधिक किशोरों को पहली डोज

वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत के बाद से 2.50 करोड़ से अधिक किशोरों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दे दी गई है. देश में 20.33 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज अभी भी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध है. 
(इनपुट-IANS)
LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news