Fog Alert: घने कोहरे के कारण Flights हुईं लेट, Airport जाने से पहले पढ़ें ये जरूरी खबर
Advertisement

Fog Alert: घने कोहरे के कारण Flights हुईं लेट, Airport जाने से पहले पढ़ें ये जरूरी खबर

Fog Alert: घने कोहरे (Dense Fog) के कारण दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से जाने वाली 28 फ्लाइट्स देरी से उड़ान भरेंगी. इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाली 37 फ्लाइट्स देरी से लैंड करेंगी. वहीं दिल्ली आने वाली 12 फ्लाइट्स कैंसिल हो गई हैं.

घने कोहरे की वजह से लेट हुईं कई फ्लाइट्स (फाइल फोटो) | फोटो साभार: PTI

नई दिल्ली: आज देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम रिकॉर्ड की गई. इस वजह से कई फ्लाइट्स देरी से उड़ान भरेंगी. फ्लाइट्स देरी से चलने की वजह से बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. आज दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर आने-जाने वाली 70 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट हो गईं या कैंसिल हो गई हैं.

  1. घने कोहरे के कारण Flights लेट हुईं
  2. कोहरे की चपेट में उत्तर भारत के कई शहर
  3. दिल्ली में एक बार फिर बढ़ा प्रदूषण का स्तर

दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से जाने वाली 28 फ्लाइट्स देरी से उड़ान भरेंगी. इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाली 37 फ्लाइट्स देरी से लैंड करेंगी. वहीं दिल्ली आने वाली 12 फ्लाइट्स कैंसिल हो गई हैं.

ये भी पढ़ें- Corona Vaccine लगने के बाद इतने लोगों में दिखे Side Effect, जानिए पूरी डिटेल

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाया है. वहीं हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, असम और मेघालय भी कोहरे की मार झेल रहे हैं.

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक, दिल्ली में आज प्रदूषण का स्तर (Delhi Air Quality) काफी बढ़ा हुआ है. दिल्ली में आज एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 428 रिकॉर्ड किया गया.

गौरतलब है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही आज 17 जनवरी को कोहरा होने की संभावना जताई थी. हालांकि 18 जनवरी को विजिबिलिटी में सुधार हो सकता है.

VIDEO

Trending news