Fog Alert: घने कोहरे (Dense Fog) के कारण दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से जाने वाली 28 फ्लाइट्स देरी से उड़ान भरेंगी. इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाली 37 फ्लाइट्स देरी से लैंड करेंगी. वहीं दिल्ली आने वाली 12 फ्लाइट्स कैंसिल हो गई हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: आज देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम रिकॉर्ड की गई. इस वजह से कई फ्लाइट्स देरी से उड़ान भरेंगी. फ्लाइट्स देरी से चलने की वजह से बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. आज दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर आने-जाने वाली 70 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट हो गईं या कैंसिल हो गई हैं.
दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से जाने वाली 28 फ्लाइट्स देरी से उड़ान भरेंगी. इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाली 37 फ्लाइट्स देरी से लैंड करेंगी. वहीं दिल्ली आने वाली 12 फ्लाइट्स कैंसिल हो गई हैं.
ये भी पढ़ें- Corona Vaccine लगने के बाद इतने लोगों में दिखे Side Effect, जानिए पूरी डिटेल
भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाया है. वहीं हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, असम और मेघालय भी कोहरे की मार झेल रहे हैं.
Dense to very dense fog observed over Punjab, west UP & moderate to dense fog over Haryana, Chandigarh, Delhi, east UP, Bihar, Assam & Meghalaya today morning: India Meteorological Department
— ANI (@ANI) January 17, 2021
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक, दिल्ली में आज प्रदूषण का स्तर (Delhi Air Quality) काफी बढ़ा हुआ है. दिल्ली में आज एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 428 रिकॉर्ड किया गया.
Delhi's air quality continues to remain in 'severe' category, with overall AQI standing at 428, says System of Air Quality & Weather Forecasting & Research pic.twitter.com/bIn4trp4Rk
— ANI (@ANI) January 17, 2021
गौरतलब है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही आज 17 जनवरी को कोहरा होने की संभावना जताई थी. हालांकि 18 जनवरी को विजिबिलिटी में सुधार हो सकता है.
VIDEO