किसान की बदली किस्मत! 200 रुपए में लीज पर ली जमीन, खुदाई में निकला 60 लाख का Diamond
Advertisement
trendingNow1801223

किसान की बदली किस्मत! 200 रुपए में लीज पर ली जमीन, खुदाई में निकला 60 लाख का Diamond

45 साल के लखन यादव को 200 रुपए में लीज पर लिए खेत में 60 लाख का हीरा मिला. हीरे के बदले मिले पैसे से उन्होंने एक मोटर साइकिल खरीदी है. किसान (Farmer) का कहना है कि वो लीज 6 महीनों के लिए बढ़ा देगा और ज्यादा हीरे ढूंढने की कोशिश करेगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर

भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) का एक किसान (Farmer) जमीन में गड़ा हीरा (Diamond) मिलने से रातों-रात लखपति बन गया. 45 साल के लखन यादव को 10X10 के एक छोटे से खेत में खुदाई करते वक्त हीरा मिला. ये खेत लखन ने 200 रुपए में लीज पर लिया था और इसमें मिले हीरे की कीमत 60 लाख रुपए लगाई गई है. 

  1. 10X10 के खेत में किसान को मिला 60 लाख का हीरा
  2. 1 लाख में खरीदी मोटरसाइकिल
  3. 6 महीने के लिए बढ़ाई लीज

मामूली पत्थर निकला 14.98 कैरेट हीरा(Diamond)

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी इस खबर के मुताबिक अपने छोटे से खेत में खुदाई करते वक्त मध्य-प्रदेश (Madhya Pradesh) के लखन यादव को एक पत्थर मिला. शरुआत में उन्हें ये पत्थर आम पत्थरों से अलग लगा. जांच करने पर सामने आया कि वो पत्थर वाकई में कोई आम पत्थर नहीं बल्कि 14.98 कैरेट का हीरा (Diamond) था. शनिवार को हई नीलामी में इसकी कीमत 60 लाख रुपए लगाई गई है.

पैसा मिलने पर खरीदी मोटरसाइकिल

खेत में हीरा मिलने की बात पर लखन यादव का कहना है कि वो उस पल को कभी नहीं भूल सकते जब उनके हाथ में कंकड़-पत्थर का ढ़ेर आया था, जिसमें से एक पत्थर कुछ अलग था. उस पत्थर पर से जब यादव ने धूल हटाई तब उन्हें समझ आया कि ये कोई कीमती पत्थर है. वो ये पत्थर लेकर जिले के डायमंड अधिकारी के पास गए जहां इस बात की पुष्टि हुई कि ये सचमुच का हीरा है. हीरे के बदले मिले पैसे से सबसे पहले उन्होंने 1 लाख रुपए की एक मोटरसाइकिल खरीदी है.

 ये भी पढ़ें: पन्ना में मिला 29.46 कैरेट का हीरा, देखकर चौंधिया जाएंगी आंखें

बच्चों की पढ़ाई में लगाएंगे पैसा

यादव से पूछने पर कि वो इतने पैसे का क्या करेंगे, उन्होंने जवाब दिया, 'मैं कुछ बड़ा नहीं करूंगा, मैं ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं हूं. मैं इस पैसे को फिक्सड डिपॉजिट में रखूंगा जिससे मैं अपने 4 बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सकूं.' लखन का कहना है कि वो अगले 6 महीनों के लिए इस खेत की लीज बढ़ाएंगे और इसमें और हीरे (Diamond)  ढूंढने की कोशिश करेंगे.

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news