Trending Photos
वेदेन्द्र शर्मा, आजमगढ़: एक कहावत है कि इश्क (Love) और जंग में सब जायज है. अक्सर लोग अपने प्यार को पाने के लिए किसी भी हद को पार करने के लिए तैयार रहते हैं और ऐसे ही एक घटना के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. एक लड़की अपने प्यार के लिए डेढ़ हजार किलोमीटर का सफर तय कर मुंबई (Mumbai) से आजमगढ़ पहुंच गई ताकि उसका खोया हुआ प्यार उसे फिर से वापस मिल सके.
दरअसल, आजमगढ़ (Azamgarh) का एक युवक मुंबई की कंपनी में मैकेनिक का काम करता था. इस बीच उसे एक ब्यूटीशियन से प्यार हो गया. तीन दिन की मुलाकात के बाद ही दोनों ने मंदिर में शादी कर ली और वहीं रहने लगे. कुछ महीने के बाद युवक मुंबई से अपने घर आजमगढ़ आ गया और फिर वापस नहीं लौटा.
इसके बाद ब्यूटीशियन आजमगढ़ आ धमकी और उसने सरायमीर थाने में न्याय की गुहार लगाई. मुकदमा दर्ज करने की बात हुई तो युवक व उसके परिजन शादी के लिए तैयार हो गए. इसके बाद जिले के भंवरनाथ मंदिर में दो दिन ही दोनों ने फिर से शादी की. वहीं मंगलवार को कोर्ट मैरिज की गई है.
आकाश यादव नाम का युवक एक साल पहले काम की तलाश में मुंबई गया था. एसी मैकेनिक आकाश की मुलाकात इस दौरान राधिका ठाकुर से हुई. तीन दिन की मुलाकात के बाद ही दोनों ने शादी का फैसला लिया और फिर साथ रहने लगे. आकाश ने राधिका को बड़े-बड़े सपने दिखाकर जाल में फंसाया था. इसके 8 महीने के बाद आकाश मुंबई से अपने घर आजमगढ़ वापस आ गया.
काफी दिन तक जब आकाश वापस मुंबई नहीं लौटा तो राधिका परेशान हो गई. राधिका जब भी आकाश को फोन करती तो वह उधर से गाली देता और नंबर तक ब्लॉक कर दिया. इसके बाद परेशान होकर राधिका ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाकर न्याय की गुहार लगाई. प्रार्थना पत्र लेकर राधिका को जिले के सरायमीर थाने भेजा गया.
ये भी पढ़ें: शादी से पहले धुएं का छल्ला बनाती नजर आई दुल्हन, हुक्के से ऐसे लगाए कश
पुलिस के साथ राधिका ने जब आकाश के घर पहुंचकर सारी कहानी बताई तो परिजनों ने साथ देने की बात कही. इसके बाद आज दोनों ने कोर्ट मैरिज की है. हालांकि दोनों पहले ही शादी कर चुके हैं, इस वजह से अब बस नोटरी एक्ट की धारा 13 के तहत सार्टिफिकेट जारी होगा.