सास से बदला लेने के लिए अपनाया खौफनाक तरीका, अब पीछे पड़ी पुलिस
Advertisement
trendingNow1993775

सास से बदला लेने के लिए अपनाया खौफनाक तरीका, अब पीछे पड़ी पुलिस

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को एक शख्स ने बम लगाने की धमकी भरा ईमेल भेज दिया. ये ईमेल उसने अपनी सास के ईमेल आईडी से भेजा था. शख्स ने ऐसा अपनी सास को फंसाने और उससे बदला लेने के लिए किया.

शख्स ने पुलिस को भेजा बम लगाने की धमकी भरा ईमेल

मुंबई. महाराष्ट्र के अंबोली (Amboli)  से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक शख्स की हरकत आपको हैरान कर देगी. दरअसल शख्स पर बम लगाने की झूठी खबर फैलाने का आरोप लगा है. आरोपी शख्स ने अपनी सास के ईमेल से मुंबई पुलिस को बम लगाने की धमकी का ईमेल भेजा भेजा था. आरोपी ने ऐसा अपनी सास से विवाद के चलते बदला लेने के लिए किया.

  1. शख्स ने ईमेल भेजकर पुलिस को दी बम लगाने की धमकी
  2. महाराष्ट्र के अंबोली से सामने आया अजीबोगरीब मामला
  3. सास के ईमेल से फर्जी मेल भेजकर आरोपी हुआ फरार 

ये था मामला

हिंदुस्तान टाइम्स में छ्पी एक खबर के अनुसार अंबोली पुलिस अब प्रेम जी परमारे नाम के आरोपी की तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी परमारे की शादी दो साल पहले अनुराधा नाम की लड़की से हुई थी. शादी के बाद आरोपी कोई काम धंधा नहीं करता था. पति की इस बेरोजगारी के चलते पत्नी उसे छोड़कर अंबोली में अपनी मां लक्ष्मी के साथ रहने लगी. जब परमारे ने अपनी पत्नी को वापस ले जाने की कोशिश की तो उसकी सास ने ऐसा करने से रोक दिया.

ये भी पढ़ें: Cyclone Gulab Alert: इन इलाकों में आने वाला है चक्रवाती तूफान 'गुलाब', IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

पुलिस ने किया खुलासा

पत्नी के वापस न आने और सास के इस रवैये की वजह से आरोपी गुस्से में आ गया और उसने बदला लेने की ठान ली. इसके बाद उसने अपनी सास की ईमेल आईडी का इस्तेमाल किया और मुंबई पुलिस को एक ईमेल भेजकर बम लगाने की धमकी दी. बम की धमकी वाला ईमेल देखकर पुलिस एक्शन मोड में आ गई और ईमेल आईडी के एड्रेस का पता लगाया. जब पुलिस ने अंबोली में लक्ष्मी को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया तो उन्हें पता लगा कि इस वारदात के पीछे परमारे का हाथ था.

ये भी पढ़ें: Deputy Chief Of Indian Air Force: भारतीय वायु सेना के डिप्टी चीफ होंगे संदीप सिंह, कई लड़ाकू विमानों को उड़ाने का है अनुभव

परमारे ने ये सब अपनी सास को फंसाने के लिए किया, ताकि वो अपनी पत्नी को वापस घर ले जा सके. मामले की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब हमने मामले की जांच की तब तक आरोपी गुजरात फरार हो गया. पुलिस उसे ट्रेस कर रही है. बम लगाने की धमकी देने के आरोप में परमारे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news