Mughal history: भारतीय इतिहास का सबसे खूंखार लुटेरा, जिसने मुगलों से चुराया कोहिनूर; दिल्ली में मचाया कत्लेआम
भारतीय इतिहास का सबसे कीमती और सबसे बदनाम हीरा जिसे लोग कोहिनूर के नाम से जानते हैं. कभी कोहिनूर मुगलों के तख्त-ए-ताऊस की शान हुआ करता था लेकिन कोहिनूर के बारे में एक और बात बहुत मशहूर है, जिसके भी हाथ कोहिनूर लगा, वह बर्बादी के गर्त में चला गया.
Trending Photos

Nadir Shah Loot: भारतीय इतिहास का सबसे कीमती और सबसे बदनाम हीरा जिसे लोग कोहिनूर के नाम से जानते हैं. कभी कोहिनूर मुगलों के तख्त-ए-ताऊस की शान हुआ करता था लेकिन कोहिनूर के बारे में एक और बात बहुत मशहूर है, जिसके भी हाथ कोहिनूर लगा, वह बर्बादी के गर्त में चला गया. एक वक्त था जब मुगलों का साम्राज्य एक बड़े भूभाग में फैला हुआ था लेकिन कोहिनूर आने के बाद मुल्लों का साम्राज्य धीरे-धीरे सिमटता गया और एक वक्त पर खत्म भी हो गया और यही बात अंग्रेजों के लिए भी कही जाती है. आज हम नादिर शाह के बारे में जानेंगे जिसने मुगलों से युद्ध में जीत हासिल की और कोहिनूर को अपने साथ लेकर चला गया.