PM मोदी बोले, 'राफेल मामले पर सीतारमण और जेटली ने दिया कांग्रेस के हर झूठ का जवाब'
Advertisement
trendingNow1486357

PM मोदी बोले, 'राफेल मामले पर सीतारमण और जेटली ने दिया कांग्रेस के हर झूठ का जवाब'

 फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग छिड़ी है. 

केंद्र सरकार का कहना है कि राफेल करार में सभी नियमों का पालन किया गया है.

अमरावती: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में राफेल करार पर 'झूठ' का 'विस्तृत जवाब' दिया और लोगों के सामने तथ्य रखे. पीएम मोदी ने अनंतपुरामू, कडपा, कुरनूल, नरसरावपेट और तिरुपति लोकसभा क्षेत्रों के बीजेपी कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत के दौरान दोनों मंत्रियों की तारीफ की. पिछले हफ्ते लोकसभा में राफेल करार पर चर्चा की तरफ इशारा करते हुए मोदी ने कहा, ''निर्मला सीतारमण और अरुण जेटली ने संसद में देश की सुरक्षा से जुड़े सारे तथ्य रखे. उन्होंने हर एक झूठ का जवाब तथ्यों एवं आंकड़ों के साथ दिया. कई साल बाद संसद ने सरकार का इतना विस्तृत जवाब देखा.'' 

राफेल मामले पर कांग्रेस लगा रही है आरोप
गौरतलब है कि फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग छिड़ी है. कांग्रेस का आरोप है कि मोदी सरकार काफी बढ़ी हुई कीमतों पर राफेल विमान खरीद रही है. वह इस करार में कमीशनखोरी का भी आरोप लगा रही है. हालांकि, सरकार का कहना है कि इस करार में सभी नियमों का पालन किया गया है. 

देश में NDA के सामने है वंशवादियों का 'जमघट'- पीएम मोदी
विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अभी देश में दो ही राजनीतिक टीमें हैं, जिनमें एक बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए है और दूसरी वंशवादियों की ''जमघट'' है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का मंत्र ''ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा'' है जबकि, विपक्ष का मंत्र है कि हर योजना के नाम पर लूटो. पीएम ने कहा, ''हम उनमें से हैं जो देश के खजाने के एक-एक पैसे का संरक्षण करते हैं.'' बीजेपी को 'खास' पार्टी बताते हुए पीएम मोदी ने अन्य पार्टियों को चेताया कि वे बीजेपी कार्यकर्ताओं की ताकत को नजरंदाज नहीं करें.

कुछ पार्टियों में परिवारवाद की ही अहमियत
पीएम ने कहा, ''कुछ पार्टियों में एक ही परिवार की अहमियत होती है. कुछ में किस्मत अहमियत रखती है. कुछ में परिवार और किस्मत दोनों की अहमियत होती है. बीजेपी में भारत माता और इसके 1.3 अरब लोगों के भविष्य की खातिर काम करने का जुनून अहमियत रखता है.'' आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की ओर से बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी जा रही कथित धमकियों को लेकर बीजेपी नेताओं की शिकायत पर पीएम ने कहा कि यह (टीडीपी प्रमुख की) हताशा और असुरक्षा का सीधा नतीजा है.

त्रिपुरा में शून्य से सरकार बनाई
मोदी ने कहा, ''आंध्र प्रदेश में बीजेपी को नजरंदाज करने वालों को त्रिपुरा की याद दिलाना चाहता हूं. शून्य (प्रतिनिधित्व) से हमने सरकार बना ली. वहां कम्यूनिस्टों की हिंसा नहीं रुकी. आंध्र प्रदेश में ऐसे लोगों से कहना चाहता हूं कि लोग जाग गए हैं. यहां लोगों ने जातिवाद, भ्रष्टाचार, वंशवादी शासन, बाहुबल और पार्टियों का अवसरवाद देखा है.'' 

(इनपुट भाषा से)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news