NASA ने अपने संदेश में इसरो को बधाई देने के साथ ही बहुत खुशी भी जताई है. इसके अलावा यूरोपीय यूनियन एजेंसी और यूके स्पेस एजेंसी ने भी भारत को बधाई दी है. चंद्रयान-3 की सफलता के बाद ही भारत एक विशेष क्लब में शामिल हो गया है.
Trending Photos
Indian Moon Mission: चंद्रयान-3 ने आखिरकार सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं. चांद की सतह पर उसने वो कर दिखाया है जिसका इंतजार पूरी दुनिया कर रही थी. ठीक 23 अगस्त की शाम के 6:04 का तय समय पर चंद्रयान ने सॉफ्ट लैंडिंग कर दी. दुनिया के वैज्ञानिक और बड़े-बड़े देश इस प्रतिभा का लोहा मान रहे हैं. इसी कड़ी नासा ने भी इसरो को बधाई दी है. नासा के साथ-साथ दुनिया की अन्य दिग्गज स्पेस एजेंसियों ने बधाई देते हुए खुशी जताई है.
नासा ने लिखा- बेहद खुशी है
दरअसल, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के एडमिनिस्ट्रेटर बिल नेल्सन ने बधाई देते हुए लिखा कि चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने के लिए इसरो को बधाई. चांद पर सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिग करनेवाला चौथा देश बनने के लिए भारत को बधाई. इस मिशन में आपका पार्टनर बनकर हमें बेहद खुशी है. बिल नेल्सन के इस ट्वीट को नासा के आधिकारिक पेज पर शेयर भी किया गया है.
Congratulations @isro on your successful Chandrayaan-3 lunar South Pole landing! And congratulations to #India on being the 4th country to successfully soft-land a spacecraft on the Moon. We’re glad to be your partner on this mission! https://t.co/UJArS7gsTv
— Bill Nelson (@SenBillNelson) August 23, 2023
यूरोपीयन स्पेस एजेंसी
वहीं यूरोपीयन स्पेस एजेंसी (ईएसए) ने इसरो को चंद्रयान-3 के लिए बधाई दी है. साथ ही ईएसए के प्रमुख जोजफ एशबाकर ने कहा कि इसरो और भारत के सभी लोगों को बधाई. नई तकनीक को प्रदर्शित करने का शानदार तरीका और चांद पर भारत की सॉफ्ट लैंडिंग करना शानदार है. मैं बहुत प्रभावित हूं.
Incredible! Congratulations to @isro, #Chandrayaan_3, and to all the people of India!!
What a way to demonstrate new technologies AND achieve India’s first soft landing on another celestial body. Well done, I am thoroughly impressed.
And kudos once again to @esaoperations for… https://t.co/GT3kyWHP6L
— Josef Aschbacher (@AschbacherJosef) August 23, 2023
यूके अंतरिक्ष एजेंसी
वहीं यूके अंतरिक्ष एजेंसी ने भी बधाई दी है. कहा गया कि इंजीनियरिंग और दृढ़ता की इस अद्भुत उपलब्धि पर भारत को बधाई. चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र में चंद्रयान -3 की सफल लैंडिंग इस बात का सबूत है कि हम एक नए अंतरिक्ष युग में रह रहे हैं. जहां दुनिया भर की अंतरिक्ष एजेंसियां और कंपनियां चंद्रमा और उससे आगे पर अपनी नजरें गड़ाए हुए हैं.
Message from the UK Space Agency on the successful landing of Chandrayaan-3 Mission.
Professor Anu Ojha OBE, Championing Space Director at the UK Space Agency, said, "Congratulations to India on this amazing feat of engineering and perseverance. The successful landing of… pic.twitter.com/4ucWMIxIYL
— ANI (@ANI) August 23, 2023
दुनियाभर से मिल रही बधाई
इसके अलावा भी दुनियाभर के वैज्ञानिक और नेता इसरो के साथ-साथ भारत को चंद्रयान-3 के लिए बधाई दे रहे हैं. मालूम हो कि चंद्रयान-3 के लैंडर विक्रम ने चांद की सतह पर एकदम सटीक समय पर सॉफ्ट लैंडिंग की है. ब्रिक्स सम्मेलन के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ISRO के वैज्ञानिकों और देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अब सूर्य और शुक्र से जुड़े मिशन की बारी है.