NEET Paper Leak: पैसों का लेनदेन, रटवाए गए थे पेपर... NEET को गंदा करने वाली ये हैं 9 'मछलियां', पढ़ें पूरी क्राइम कुंडली
Advertisement
trendingNow12301001

NEET Paper Leak: पैसों का लेनदेन, रटवाए गए थे पेपर... NEET को गंदा करने वाली ये हैं 9 'मछलियां', पढ़ें पूरी क्राइम कुंडली

NEET Paper Leak: देशभर में जहां विवादों में घिरी नीट परीक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शनों का दौर चल रहा है तो वहीं इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनावई हुई, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया कि नीट की काउंसलिंग पर रोक नहीं लगाई जाएगी। नीट के खिलाफ अन्य याचिकाओं पर भी  सुप्रीम कोर्ट ने NTA और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया.

NEET Paper Leak: पैसों का लेनदेन, रटवाए गए थे पेपर... NEET को गंदा करने वाली ये हैं 9 'मछलियां', पढ़ें पूरी क्राइम कुंडली

NEET Exam News: NEET पेपर लीक मामले में Zee न्यूज ने शुरू से ही मुहिम छेड़ रखी है, जिसका असर भी देखा जा रहा है.. देशभर में विरोध प्रदर्शन का दौर चल रहा है, सड़कों पर छात्रों का गुस्सा दिखाई पड़ रहा है. परीक्षा को रद्द करके उसे फिर से कराए जाने की मांग हो रही है. सवाल यह भी है कि छात्रों की जब ऐसे मामलों में सालों की कड़ी मेहनत बेकार होती है तो इसका जिम्मेदार कौन है. हम आपको 9 आरोपियों के कबूलनामे के बारे में बताते हैं. पुलिस की गिरफ्त में इन आरोपियों ने अपने गुनाह को कबूल किया है और सभी आरोपियों ने सिकंदर का नाम लिया है.

पेपर लीक में पहला गुनहगार  

नाम- सिकंदर यादवेंदु
रोल- मास्टरमाइंड का मददगार
निवासी- पटना
कबूलनामा-
अमित आनंद, नीतीश से डील
30-32 लाख में पेपर की बात
4 छात्रों को सवाल-जवाब दिया

पेपर लीक में दूसरा गुनहगार 
नाम- शिवनंदन कुमार
रोल- कैंडिडेट
पता- गया 

कबूलनामा-
सिकंदर यादवेंदु का रिश्तेदार
सवालों के जवाब रटवाए गए
परीक्षा में वही सवाल आए थे

पेपर लीक में तीसरा गुनहगार 

नाम- अमित आनंद 
रोल- सेटर
पता- पटना 

कबूलनामा-

पुलिस को घर से एडमिट कार्ड मिले
लीक पेपर भी घर से मिले
घर पर लीक पेपर जलाए थे

पेपर लीक में चौथा गुनहगार 
नाम-  अनुराग यादव
रोल- कैंडिडेट 
पता- समस्तीपुर

कबूलनामा-

सिकंदर यादवेंदु का रिश्तेदार
सवालों के जवाब रटवाए गए
परीक्षा में वही सवाल आए थे

पेपर लीक में पांचवां गुनहगार 
नाम-  नीतीश कुमार 
रोल- सेटर
पता- पटना

कबूलनामा-
NEET पेपर लीक में शामिल
BPSC पेपर लीक का भी आरोपी
पहले भी जा चुका है जेल

पेपर लीक में छठा गुनहगार 
नाम-  अवधेश कुमार
रोल- कैंडिडेट के पिता
पता- रांची

कबूलनामा-
40 लाख रुपये मांगे थे
यादवेंदु को दिए थे ब्लैंक चेक
बेटे को जवाब रटवाए गए

पेपर लीक में सातवां गुनहगार 
नाम- अभिषेक कुमार
रोल-  कैंडिडेट
निवासी-  रांची
कबूलनामा-  
सवालों के जवाब रटवाए गए
परीक्षा में वही सवाल आए थे
सिकंदर से मुलाकात की 

 पेपर लीक में आठवां गुनहगार 
नाम- आयुष कुमार
रोल-  कैंडिडेट
निवासी-  दानापुर
कबूलनामा-  
पिता ने पेपर सेट होने की बात कही
सवालों के जवाब रटवाए गए
पिता के साथ सिकंदर से मिला 

पेपर लीक में नौवां गुनहगार 

नाम- अखिलेश कुमार
रोल-  अभिभावक
निवासी- दानापुर
कबूलनामा-  
40 लाख रुपये में डील हुई
बेटे आयुष राज के लिए स्कैम
सिकंदर ने सवाल-जवाब दिए

अब सुप्रीम कोर्ट पर छात्रों की निगाहें

देश के लाखों छात्रों को सबसे अधिक उम्मीद सुप्रीम कोर्ट से है. इस मामले में पहले भी सुप्रीम कोर्ट ने NTA को लेकर सख्त टिप्पणी की थी. और भरोसा दिलाया था कि किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.वहीं पटना से एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं.बिहार पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग से केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी है, जिसके आधार पर आगे कार्रवाई की जा सकती है.

देशभर में जहां विवादों में घिरी नीट परीक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शनों का दौर चल रहा है तो वहीं इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनावई हुई, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया कि नीट की काउंसलिंग पर रोक नहीं लगाई जाएगी। नीट के खिलाफ अन्य याचिकाओं पर भी  सुप्रीम कोर्ट ने NTA और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया. साथ ही सभी मामलों को हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट ट्रांसफर करने को कहा. वहीं NEET परीक्षा को रद्द करने, SIT या CBI जांच संबंधी और इससे जुड़ी अन्य याचिकाओं पर भी नोटिस जारी किया. अब मामले में अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी

नीट पेपर लीक मामले में लेनदेन की जांच

नीट पेपर लीक मामले में सेंटर के बैंक खातों और वित्तीय लेनदेन की जांच भी शुरू हो गई है. सेंटरों के पास कितना अमाउंट पहुंचा और कितनी उगाही की गई इसकी जांच की जा रही है.अब तक की जांच में 6 बैंकों के 25 चेक, एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार हुए सिकंदर समेत 13 आरोपियों ने कई अहम जानकारियां दी हैं. आरोपियों ने एक कैंडिडेट से 40 लाख रुपये लेने की बात कबूली. EOU की जांच में 40 छात्रों को प्रश्नपत्र रटवाए जाने की जानकारी मिली है. वहीं सिकंदर के ज़रिए 14 करोड़ की डीलिंग माफियाओं को कराये जाने के सबूत मिले हैं.

इस बीच बिहार में नीट पेपर लीक की जांच कर रहे EOU ने सॉल्वर गिरोह के पास मिले रोलकोड के आधार पर 9 छात्रों को पूछताछ के लिए बुलाया, जिसमें दो ही छात्राएं पूछताछ के लिए पहुंची. दोनों छात्राओं से EOU ने 19 जून यानी बुधवार को करीब 2 घंटे तक पूछताछ की थी. सॉल्वर गैंग से कनेक्शन को लेकर भी उनसे सवाल किए गए, बताया जा रहा है कि उन छात्रों से दोबारा फिर पूछताछ हो सकती है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news