नेपाल सरकार का नया अड़ंगा: बिहार से लगी सीमा पर बांध की मरम्मत का काम रोका
Advertisement
trendingNow1699860

नेपाल सरकार का नया अड़ंगा: बिहार से लगी सीमा पर बांध की मरम्मत का काम रोका

जल संसाधन मंत्री के मुताबिक इस जगह के अलावा भी नेपाल ने कई अन्य स्थानों पर मरम्मत का काम रोक दिया है.

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: नेपाल (Nepal) की एक और बेतुकी हरकत की वजह से बिहार के बड़े हिस्से में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. नेपाल सरकार ने बिहार के पूर्वी चम्पारण के ढाका अनुमंडल में लाल बकेया नदी पर बन रहे तटबंध के पुर्निर्माण काम को रोक दिया है. बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने बताया कि नेपाल गंडक बांध के लिए मरम्मत कार्य की अनुमति नहीं दे रहा है. जबकि लाल बकेया नदी 'नो मैंस लैंड' का हिस्सा है.

जल संसाधन मंत्री के मुताबिक इस जगह के अलावा भी नेपाल ने कई अन्य स्थानों पर मरम्मत का काम रोक दिया है.

ये भी पढ़ें- सीमा विवाद: चीन के इशारे पर नेपाल, भारत के खिलाफ अब ऐसे रच रहा बड़ी साजिश

उन्होंने आगे ये भी बताया कि अगर इस मुद्दे पर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो बिहार के बड़े हिस्से में बाढ़ का खतरा बढ़ जाएगा.   

ये भी पढ़ें- भारत के खिलाफ नेपाल सरकार का एक और फैसला, कर दिया इस कानून में बदलाव

गौरतलब है कि गंडक नदी बैराज के 36 द्वार हैं, जिनमें से 18 नेपाल में हैं. भारत ने अपने हिस्से में आने वाले फाटक तक के बांध की हर साल की तरह इस साल भी मरम्मत कर दी है. वहीं नेपाल के हिस्से में आने वाले 18वें से लेकर 36वें फाटक तक बने बांध की मरम्मत नहीं हो सकी है. नेपाल बांध मरम्मत के लिए सामग्री नहीं ले जाने दे रहा है और उसने इस क्षेत्र में अवरोध डाल दिए हैं.

ये भी देखें-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news