Unlock 4.0: UG, PG का नया कैलेंडर जारी, फीस को लेकर अभिभावकों को मिली बड़ी राहत
Advertisement
trendingNow1752416

Unlock 4.0: UG, PG का नया कैलेंडर जारी, फीस को लेकर अभिभावकों को मिली बड़ी राहत

मंत्रालय ने जिस शैक्षणिक कैलेंडर को मंजूरी दी है उसके मुताबिक प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए कक्षाएं नवंबर से शुरू होंगी और प्रवेश प्रक्रिया 30 अक्टूबर तक जारी रहेगी. सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को सलाह दी गई है कि वे सप्ताह में छह दिन पढ़ाने के लिए रखें ताकि जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई हो सके. मंत्रालय ने संस्थानों को अवकाश और छुट्टियों को कम करने की सलाह भी दी है.

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (The Union Ministry of Education) ने मंगलवार को शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) छात्रों के लिए संशोधित यूजीसी (UGC) दिशानिर्देशों को मंजूरी देते हुए नए शैक्षणिक कैलेंडर (Academic Calendar 2020-21) जारी कर दिया है. इस बावत केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने ट्विटर (Twitter) पर जानकारी दी है.

नवंबर से कक्षाएं शुरू, 30 अक्टूबर तक एडमीशन
मंत्रालय ने जिस शैक्षणिक कैलेंडर को मंजूरी दी है उसके मुताबिक प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए कक्षाएं नवंबर से शुरू होंगी और प्रवेश प्रक्रिया 30 अक्टूबर तक जारी रहेगी. सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को सलाह दी गई है कि वे सप्ताह में छह दिन पढ़ाने के लिए रखें ताकि जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई हो सके. मंत्रालय ने संस्थानों को अवकाश और छुट्टियों को कम करने की सलाह भी दी है.

ये भी पढ़ें- बिना खरीदे घर लाएं टाटा की नई इलेक्ट्रिक Nexon, देखिए क्या है स्कीम

बता दें कि यूजीसी ने पहली बार 29 अप्रैल को उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए एक वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया था, जिसमें यह निर्धारित किया था कि विश्वविद्यालय एक जुलाई से 15 जुलाई तक फाइनल ईयर या टर्मिनल सेमेस्टर एग्जाम आयोजित करेंगे और महीने के अंत में परिणाम घोषित करेंगे.

एडमीशन कैंसल तो पूरा रिफंड
साथ ही शिक्षा मंत्रालय ने मंगलवार (22 सितंबर) को यह भी घोषणा भी की थी कि प्रवेश रद्द करने पर फुल रिफंड किया जाएगा. शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक 'लॉकडाउन के कारण माता-पिता द्वारा समाना की जा रही वित्तीय कठिनाई को देखते हुए 30 नवंबर 2020 तक की फीस का पूरा रिफंड किया जाएगा'.

Trending news